देवगांव, आजमगढ़ । दिनांक 12.06.2024 को आवेदक सुबाष यादव पुत्र सीता राम ग्राम सालेहपुर थाना देवगांव जनप आजमगढ़ द्वारा थाने पर आकर लिखित तहरीर दिया गया कि रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा वादी के घर के कमरे से पैजनी 06 पीस चाँदी की , करधनी 01 पीस चाँदी की, 05 पीस चैन सोने की, झुमका 06 पीस सोने की, मंगलसूत्र 03 पीस चोरी कर लिया गया है। जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 228/2024 धारा 457,380 भादवि बनाम अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत किया गया। दिनांक 29.10.2024 को आवेदक सुरेन्द्र कुमार मौर्या पुत्र स्व0 रामगोपाल मौर्य निवासी कंजहित थाना देवगांव जनपद आजमगढ़ द्वारा तहरीर दिया गया कि अज्ञात चोरों द्वारा वादी की मौर्या कम्प्यूटर दुकान के सटर का ताला तोड़कर 14 मोबाइल , 03 टी0वी0 व करीब 75000 रू नगद तथा दुकान के अन्दर से हार्ड डिक्स D.V.R. व घडी भी चोरी कर लिया गया है। वादी के दुकान के बगल में रतन चौरसिया के पान मसाला गुटखा के दुकान और विजय सेठ के ज्वैलरी के दुकान का ताला भी बिती रात चोरों द्वारा तोडा गया है। जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 381/2024 धारा 331(4),305 बीएनएस पंजीकृत किया गया। दिनांक 03.01.2025 को आवेदक जीतेन्द्र यादव पुत्र चौहरजा निवासी बीबीपुर उर्फ जगदीशपुर थाना देवगांव जनपद आजमगढ़ द्वारा तहरीर दिया गया कि अज्ञात चोरों द्वारा वादी के घऱ से दिनांक 01.01.2025 को जेवरात, कुछ कपड़े , तथा एक ब्रीफकेश में से वादी के बेटी के शैक्षिक व बैंक संबंधि दस्तावेज तथा ग्राम भगवानपुर मे खरीदी गई जमीन के दस्तावेज को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया है। जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 04/2025 धारा 305(a) बीएनएस बनाम अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत किया गया। दिनांक 31.01.2025 को उ0नि0 शिवश्याम मिश्रा मय हमराह,उ0नि0 सुरेश सिंह, उ0नि0 राकेश सिंह, उ0नि0 गिरिजेश यादव मय हमराह के साथ पैदल गस्त करते हुए देवगांव बाईपास के तरफ जा रहे थे। जैसे ही रोड़ के किनारे स्थित पोखरे से आगे बढ़े कि एक व्यक्ति देवगांव हाईवे मोड़ से आता हुए दिखाई दिया। जिसे रोकने पर पुलिस बल को देखकर भागने का प्रयास किया। पुलिस बल द्वारा दौड़ाकर घेरकर देवगांव बाईपास मोड़ से समय करीब 00.48 बजे पकड लिया गया। पकडे गये व्यक्ति से नाम पता पूछने पर अपना नाम रमेश कुमार पुत्र रामप्रसाद निवासी रहिला तितरीयापार थाना मेंहनगर जनपद आजमगढ़ उम्र 38 वर्ष बताया गया। जिससे भागने का कारण पूँछने पर बताया गया कि दिनांक 29.10.2024 को रात मैं अपने साथी श्रीवास्तव उर्फ लाल पुत्र सुरेन्दर लाल श्रीवास्तव निवासी देवईत थाना मेहनगर जनपद आजमगढ़ तथा संकज पुत्र शिवलोकी निवासी चेवार पश्चिम थाना देवगांव जनपद आजमगढ़, अशोक बनवासी पुत्र रामलाल बनवासी निवासी चेवार पूरब चड़िया थाना देवगांव जनपद आजमगढ़ के साथ कंजहित बाजार से कम्प्यूटर की दूकान से इलेक्ट्रानिक उपकरण व 75000 रूपये चोरी किया था तथा दिनांक 11.06.2024 की रात में सुबाष यादव के घर से गहने तथा दिनांक 01.01.2025 की रात बीबीपुर में जितेन्द्र यादव के घर से गहने चोरी किये थे। पकड़े गये अभियुक्त रमेश कुमार की जामा तलाशी से 01 अदद मोबाइल तथा 2500 रूपये बरामद हुआ।