मुबारकपुर, आजमगढ़। दिनांक 10.12.2024 को वादी मुकदमा अमन वर्मा पुत्र स्व0 राजू वर्मा मुहल्ला पुरारानी, थाना मुबारकपुर, जनपद आजमगढ़ उपस्थित थाना आकर लिखित सूचना दिया कि मेरी श्रृष्टि ज्वेलर्स के नाम से मुहल्ला इस्लामपुरा, थाना मुबारकपुर, जनपद आजमगढ़ में स्थित है दिनांक 08.12.2024 को सुबह जब मैं दुकान खोलने के लिए गया तो देखा कि मेरी दुकान का ताला टूटा हुआ है तब मै दुकान का शटर उठाकर अन्दर गया तो देखा कि अन्दर रखा सामान पूरा बिखरा था जिसमें चाँदी का पायल, बिछिया, कील इत्यादि ज्वेलरी के सामान अज्ञात व्यक्तियों द्वारा चोरी कर लिया गया है तथा मेरे दुकान के पास से ही दो दुकानों में भी चोरो द्वारा चोरी का प्रयास किया गया के सम्बन्ध मे मु0अ0सं0 484/2024 वधारा 305(2),62 BNS बनाम अज्ञात के पंजीकृत किया गया जिसकी विवेचना उ0नि0 श्री मुरारी मिश्र द्वारा सम्पादित की गई । दिनांक 01.01.2025 को प्रभारी निरीक्षक निहार नन्दन कुमार के निर्देशन में उ0नि0 प्रमोद कुमार यादव मय हमराह व उ0नि0 मुरारी मिश्र मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त में विवेचना के दौरान सईदनगर गजहड़ा से दो नफर अभियुक्त को हिरासत में लिया गया जिनके कब्जे से एक अदद तमंचा .315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर तथा एक अदद तमंचा 12 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर व चोरी के 7 जोड़ी सफेद धातु के पायल व 18 अदद सफेद धातु के बिछिया, 910 रुपया व एक अदद लोहे की राड बरामद किया गया । अभियुक्तगण को उनके जुर्म धारा 305(2),62,317(2) BNS व 3/25 आर्म्स एक्ट का अपराध बताते हुए समय करीब 02.56 बजे गिरफ्तार किया गया ।