रानी की सराय, आजमगढ़। दिनाँक 28.12.2024 को वादी रमेश चन्द्र बरनवाल पुत्र स्व0 विश्व गुप्त बरनवाल नि0 सदावर्ती चौक थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ ने थाना स्थानीय पर लिखित तहरीर दी कि प्रार्थी के टायर की दुकान बेलइसा मे स्थित है ,मेरी दुकान मे किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा दुकान का ताला तोड कर दुकान मे घुस कर आलमारी का ताला तोड कर 5000रु0 व तीन एटीएम , BOB-2 , UBI 01 चोरी कर लिए तथा BOB एटीएम से 65000रु0 निकाल ले जाने के सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 374/2024 धारा 331(4)/305(ए) बी0एन0एस0 बनाम नाम पता अज्ञात पंजीकृत किया गया है । मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित प्रकाश मे आया अभियुक्त श्रीवास्तव पुत्र स्व0 सुरेन्द्र लाल श्रीवास्तव नि0 देवईत थाना मेहनगर जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 40 वर्ष को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय भेजा गया। दिनांक- 31.12.2024 को उ0नि0 अजय प्रताप सिंह,उ0नि0 संतोष कुमार यादव मय हमराह द्वारा दौरान चेकिंग दो मोटरसाइकिल पर तीन सवार व्यक्ति छतवारा की तरफ से आते हुए दिखाई दिये जिन्हे रुकने का इशारा किया गया तो तेजी से दोनो व्यक्ति मोटरसाइकिल मोड़ कर पुनः जिस दिशा से आ रहे थे उसी दिशा में भागे की हम पुलिस कर्मियो के द्वारा मोडने में मोटरसाइकिल की गति धीमी होने के कारण एक व्यक्ति को उ0नि0 संतोष कुमार यादव व का0 राजेश कुमार के द्वारा एक व्यक्ति को दौडाकर पकड लिया गया । पकडे गये व्यक्ति का नाम पता पूछा गया तो दुर्गेश लाल श्रीवास्तव पुत्र स्व0 सुरेन्द्र लाल श्रीवास्तव नि0 देवईत थाना मेहनगर जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 40 वर्ष तथा दो व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठा कर खेतो से होते हुए फरार हो गये तथा जामा तलाशी लेने पर कोई आपत्तिजनक बस्तु बरामद नही हुआ तथा चोरी किये गये रुपयो एव DVR के सम्बन्ध में पूछने पर बताया कि साहब मेरे घर पर DVR व रुपये मौजूद है जिन्हे मै आप को बरामद करा सकता हूँ । इस पर पकडे गये व्यक्ति दुर्गेश लाल श्रीवास्तव पुत्र स्व0 सुरेन्द्र लाल श्रीवास्तव नि0 देवईत थाना मेहनगर जनपद आजमगढ़ को लेकर उसके घर पल्हनी गये जहां कुल 48750रु0 नगद व चोरी का DVR बरामद हुआ । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर दिनांक 31.12.2024 समय करीब 22.30 बजे गिरफ्तार किया गया ।