देवल संवाददाता। लालगंज (आजमगढ ) देवगांव कोतवाली के उपनिरीक्षक शिवश्याम मिश्रा ,कांस्टेबल रमेश कुमार ने कस्बा देवगांव पहुंचकर ग्राम प्रधान अनीश की मौजूदगी में 61/2022 धारा 3(I) यूपी गैंग्स्टर एक्ट मुकदमे में वांछित चल रहे निम्न आरोपिय श्री मति माना पत्नी जुबेर कस्बा देवगांव, नवी सरवर उर्फ नाटे पुत्र सोहराब कस्बा देवगांव जुबेर पुत्र मुस्तकीम उर्फ लहंगा कसाई कस्बा देवगांव जिसमें जुबेर व नवी सरवर कोतवाली देवगांव के हिस्ट्रीशीटर भी हैं के घर मुनादी कराने के बाद धारा बी एन एस एस की धारा 84 के तहत घर पर नोटिस चस्पा हुई। पुलिस की यह कार्यवाही दिन भर पुरे कस्बा व क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी रही ।