देवल संवाददाता। लालगंज आजमगढ़ राजकीय बालिका इंटर कालेज परिसर में बृहस्पतिवार को व्यावसायिक शिक्षा की रुकैया बानो द्वारा ब्यूटी एण्ड बेलनेश (सौन्दर्य व स्वास्थ्य ) का गेस्ट लेक्चर दिया गया । जिसमे अध्यापिका अर्पिता यादव उपस्थित रही । वही व्यवसायिक शिक्षा के दूसरे ट्रेड अवैरल ( परिधान ) मे गेस्ट लेक्चर अर्चना राय द्वारा दिया गया जिसमे अध्यापिका विजय लक्ष्मी उपस्थित रही।