कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।
पुलिस अधीक्षक अम्बेडकरनगर केशव कुमार द्वारा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) अम्बेडकरनगर,विशाल पाण्डेय के मार्गदर्शन में तथा क्षेत्राधिकारी टाण्डा अम्बेडकरनगर, शुभम कुमार के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष अलीगंज राजीव श्रीवास्तव के नेतृत्व में थाना क्षेत्र में घटित घटनाओं के अनावरण हेतु गठित अलग-अलग पुलिस टीम द्वारा बीते दिनांक 25.01 .2025 की रात्रि में गौहर अली शाह मस्जिद में दानपात्र के चोरी के सम्बन्ध में पंजीकृत मु0अ0सं0 25/25 धारा 331(2)/305 बीएनएस से सम्बन्धित अभियुक्त की मस्जिद के सीसीटीवी फुटेज से पहचान कर मुखविर की सूचना पर मोजनपुर क्रासिंग, एनटीपीसी से गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त से नाम पता पूछने पर अपना नाम बिलाल अहमद उर्फ फूलबाबू पुत्र कबीर अहमद निवासी हजियापुर थाना अलीगंज जनपद अम्बेडकरनगर बताया । कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह आस-पास के सुनसान जगहों पर रखे सामान व इनवर्टर बैट्री को चोरी कर बेंच देता है । तथा प्राप्त धन को खाने पीने में खर्च कर देता है। गौहर अली शाह मस्जिद में चोरी किये दानपात्र को उसने आसोपुर भट्टे के पास झोपड़ी में रखा हुआ है जिसको बेंचने जा रहा था।