कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।
एकाक्ष फाउंडेशन द्वारा विकास खंड टांडा के ग्राम रुस्तमपुर में प्रबंधक हिमांशु शेखर तिवारी और उनकी टीम ने 102 जरुरतमंदों को कंबल वितरित किया। मुख्य अतिथि शोभा पांडेय और उमाकांत मिश्र रहे।
अतिथियों ने कंबल वितरण को एक पुनीत कार्य बताते हुए इसकी प्रशंसा की। समाजसेवी उमाकांत मिश्र ने कहा ठिठुरते ठंड में गरीबों को कंबल वितरित करना ईश्वर की पूजा से कम नहीं है।समाज के सभी संपन्न लोगों को गरीबों व जरुरतमंदों को कंबल जरुर वितरित करना चाहिए।प्रबंधक तिवारी ने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि हमारे फाउंडेशन के द्वारा प्रत्येक जरूरतमंद लोगों को लाभ पहुंचे, और गरीब लोगों के चेहरे पर भी खुशी आये।इस तरह का अभियान फाउंडेशन द्वारा विभिन्न जिलों में चलाया जा रहा है। इससे पूर्व भोर में अयोध्या रोड व टांडा रोड पर ठंड से ठिठुरते लोगों को कंबल ओढ़ाया गया।इस अवसर पर ऋषभ पांडेय, राजशेखर तिवारी, शिवेश कुमार पाण्डेय,प्रीति द्विवेदी,,देवमन यादव,यश श्रीवास्तव, दिवाकर तिवारी ,अनुपम त्रिपाठी सहित आदि लोग उपस्थित रहे।