बूढ़नपुर, आजमगढ़। इंडस टावर के तत्वावधान में थाना सहायता केंद्र बूढ़नपुर पर सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम के तहत ट्रैफिक जागरूकता अभियान चलाया गया। कार्यक्रम के दौरान लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया और हेलमेट व सीट बेल्ट लगाने वाले वाहन चालकों को सम्मानित किया गया। इंडस टावर की ओर से सुरक्षित यातायात को बढ़ावा देने के उद्देश्य से नियमों का पालन करने वाले लोगों को कलम भेंट कर प्रोत्साहित किया गया।इस अवसर पर इंडस टावर के फील्ड सुपरवाइजर जागृत श्रीवास्तव, टेक्नीशियन भीम सिंह (बूढ़नपुर), अजय वर्मा (अतरौलिया), चौकी इंचार्ज बूढ़नपुर राम निहाल वर्मा, दीवान विक्रांत, कांस्टेबल कमाल अंसारी, कांस्टेबल अजीत कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
पुलिस अधिकारियों ने लोगों को हेलमेट और सीट बेल्ट के महत्व के बारे में जानकारी दी और यातायात नियमों का पालन करने की अपील की। इस अभियान का उद्देश्य सड़क सुरक्षा को लेकर लोगों में जागरूकता फैलाना और दुर्घटनाओं को कम करना है।स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना की और भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन की मांग की।