देवल संवाददाता। लालगंज आजमगढ़ राजकीय इंजीनियरिंग कालेज परिसर मे शनिवार को सामाजिक समरसता एवं राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रमेश जी प्रांत प्रचारक गोरक्ष प्रांत व अध्यक्षता कर रहे इंजीनियरिंग कालेज के निदेशक प्रोफेसर विपिन कुमार त्रिपाठी ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलित व पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सामाजिक समरसता कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि रमेश जी ने कहा कि जो समाज व संस्थान अपनी थाती , परंपरा को नही भूलता, सस्कार व संस्कृत को अपनाता है वह समाज व संस्थान देश का निर्माण करता है महान बनाता है। । सामाजिक समरसता के बिना कोई समाज प्रगति नहीं कर सकता, कोई परम तत्व को नहीं प्राप्त कर सकता । मैं इस संस्थान में प्रवेश कर रहा था तो भगवत्व को देखा, तो समझ गया कि इस संस्थान का भविष्य उज्जवल है । भारत एक मृत्युंजय है , जो कभी नष्ट नहीं हो सकता, इसकी कभी मृत्यु नहीं हो सकती, वह देश है भारत, भारत ने मृत्यु पर विजय प्राप्त कर लिया है । महान जननायक एपीजे अब्दुल कलाम साहब की जीवनी पर जाते है कि उनका विद्यार्थी जीवन कितनी चुनौती से भरा था। वह परिवार धन्य है। जिस परिवार ने अपने बच्चो को इस संस्थान मे पढ़ने के लिए भेजा है। अब्दुल कलाम के बारे मे चिन्तन होता है। जहां पर अब्दुल कलाम को आदर्श माना जाता है । छात्र-छात्राओं में जो तकनीक विकसित करने का कार्य हो रहा है उसके मूल तंत्र में भारत है । परंपरा व संस्कृति मूल तंत्र होने के कारण यह देश महानता के शिखर पर पहुंचेगा । राम जी संपूर्ण मानवता के लिए है । जो जननी को स्वर्ग से बढकर स्थान देते है। वह है राम, राम वहां जाते है। जहां सबरी होती है। सामाजिक समरसता गोष्ठी को धर्म ,परंपरा, संस्कृति से न जोड़कर इसको भारत से जोड़ा जाए, देश से जोडा जाय । उस तत्व से जोड़ा जाए , यह देश महान बनेगा , देश परम वैभव के शिखर पर पहुंचेगा जिसका आगाज सामाजिक समरसता है । इस अवसर पर सुरेश शुक्ला विभाग संघचालक , समरजीत सहप्रांत प्रचारक , विनय जी प्रान्त कार्यवाह , दीनानाथ जी विभाग प्रचारक , जिला कार्यवाह अभय जी , अम्वेश जी विभाग प्रचारक , आलोक जी जिला प्रचारक , अवनीश जी जिला प्रचारक , मनीष जी जिला प्रचारक , डा सत्यप्रिय सिंह जिला सम्पर्क प्रमुख , डा0 देवाशीष शुक्ला सहित अन्य संघ के पदाधिकारी कालेज के अधिकारी व कर्मचारी छात्र छात्राए उपस्थित रही। कार्यक्रम का संचालन संस्थान के कुलसचिव डाक्टर अम्बरीष सिंह ने किया।