कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।
विकास खण्ड टांडा अंतर्गत ग्राम पंचायत पियारे पुर में आँगनबाड़ी कार्यकत्री की नियुक्ति में गलत तरीके से आरक्षण का निर्धारण कर दिया गया जिससे ग्रामिणो में रोष व्याप्त है और इसकी शिकायत ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से की है। प्राप्त विवरण के अनुसार ग्राम पंचायत पियारेपुर विकास खंड टांडा अम्बेडकरनगर में आँगनबाड़ी के कुल तीन केंद्र तेंदुआखाश के नाम से संचालित है। बालविकास परियोजना अधिकारी टांडा द्वारा तेंदुआखास प्रथम केंद्र कोड 9178090532 को अदर बैकवर्ड तथा तेंदुआखाश द्वितीय केन्द्रकोड 9178090528 को अदर बैकवर्ड तथा तेंदुआखाश तृतीय केन्द्रकोड 9178090519 को अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित करते हुए ग्रामपंचायत को शत प्रतिशत आरक्षण से आच्छादित कर दिया गया जो संविधान में वर्णित आरक्षण नियमावली के विरुद्ध है। जबकि उपरोक्त ग्रामपंचायत की बडी आवादी सामान्य जाति से आच्छादित है एवं 1988 में ऑगनवाडी केन्द्र पियारे पुर प्रथम एवं पियारेपुर द्वितीय अनारक्षित था। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से से उक्त प्रकरण कों गम्भीरता से संज्ञान में लेते हुए गलत तरीके से किए गये आरक्षण को निरस्त करते हुए सुधार कर पुनः विज्ञापन कराया जाने की मांग की है जिससे शासनादेश एवं संविधान का अनुपालन हो सके। ग्रामीण रुचि तिवारी ने जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, डीपीओ एवं निदेशक बाल विकास एवं पुष्टाहार से प्रकरण की जांच कर फिर से विज्ञप्ति जारी करने की मांग की है।