देवल संवाददाता, लखनऊ।लखनऊ। टेंट हाउस में मजदूरी करने वाले ठाकुरगंज निवासी छोटे उर्फ छोटू (19) की जहर देकर हत्या की गई थी। विसरा रिपोर्ट में जहर की पुष्टि हुई। रविवार को पुलिस ने टेंट हाउस मालिक दो भाइयों को हत्या के मामले में गिरफ्तार किया।
इंस्पेक्टर श्रीकांत राय ने बताया कि पिछले साल एक अगस्त को छोटू को टेंट हाउस मालिक शुभम और उसका भाई बऊआ लोधी काम के लिए घर से बुलाकर ले गए थे। इसके बाद दोनों ने छोटू को अस्पताल में भर्ती कराया था। इलाज के दौरान छोटू की मौत हो गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की सही वजह पता नहीं चल सकी थी। डॉक्टरों ने विसरा और हार्ट जांच के लिए सुरक्षित रखा था। छोटू की मां माया देवी ने शुभम व बऊआ के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया था। चंद रोज पहले पुलिस को फॉरेंसिक साइंस लैब से विसरा रिपोर्ट मिली। इसमें जहर देने की पुष्टि हुई। इसके बाद पुलिस ने रविवार ठाकुरगंज कैंपवेल रोड निवासी टेंट हाउस मालिक शुभम और बऊआ को गिरफ्तार किया।