देवल संवाददाता, लखनऊ।राजधानी लखनऊ के विधानसभा मार्ग स्थित पुलिस भर्ती बोर्ड पर सोमवार को सैकड़ों की संख्या में अभ्यर्थी एकत्र हुए और धरना दिया। अभ्यर्थी तीन साल पहले हुई रेडियो ऑपरेटर भर्ती का परिणाम घोषित करने की मांग कर रहे थे।
अभ्यर्थियों ने कहा कि तीन साल पहले हुई भर्ती का परिणाम जारी किया जाए। प्रयागराज से आए एक अभ्यर्थी शुभम ने बताया कि रेडिया ऑपरेटर की भर्ती के लिए जनवरी 2022 में विज्ञापन जारी किया गया था। परीक्षा होने के बाद जनवरी 2025 तक भी इसका परिणाम नहीं जारी किया गया है जबकि भर्ती को लेकर कोर्ट ने कोई रोक नहीं लगाई है। हम पांचवी बार यहां पर धरना दे रहे हैं। इसके पहले भी आए तो कहा गया कि कार्रवाई की जा रही है।
अभ्यर्थी निधि ने बताया कि हम चार नवंबर को भी यहां आए थे तो आश्वासन दिया गया था कि दो महीने में कुछ सकारात्मक परिणाम निकलेगा लेकिन अब तक कुछ नहीं हुआ। हम परिणाम जारी करने की मांग कर रहे हैं। एक अन्य अभ्यर्थी ने कहा कि समय लगातार बढ़ते जाने से फिजिकल परीक्षा में मुश्किल होगी।