कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।
राष्ट्र पिता महात्मा गॉधी जी की पुण्य तिथि के अवसर पर जिलाधिकारी अविनाश सिंह की उपस्थिति मे कलेक्ट्रेट सभागार मे जनपद को कुष्ठ रोग मुक्त बनाने, कुष्ठ रोगियों को हर संभव मदद करने एवं उन्हें समाज के मुख्य धारा में लाने संबंधी शपथ ग्रहण का आयोजन किया गया था। इस अवसर पर उपस्थित जिलाधिकारी महोदय के साथ-साथ मुख्य विकास अधिकारी एवं अन्य अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा प्रतिज्ञा की गई कि "हम सभी अम्बेडकरनगर जनपद के लोग और जिला प्रशासन "विकसित भारत अभियान" के अवसर पर यह घोषणा करते हैं कि हम अपने जनपद को कुष्ठ रोग से मुक्त बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। कुष्ठ रोग को पहचानना बहुत आसान है और यह साध्य है। हम सभी कुष्ठ रोगियों को जितनी जल्दी हो सके खोजने के लिए हर सम्भव प्रयास करेंगे। हम इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए जिले में उपलब्ध सभी संसाधनों का उपयोग करेंगे। इसके साथ हम कुष्ठ रोग प्रभावित व्यक्ति से कोई भेदभाव नहीं करेंगे और न ही किसी दूसरे व्यक्ति को कुष्ठ रोग प्रभावित व्यक्ति और उनके परिवार के सदस्यों के साथ किसी भी प्रकार का भेदभाव करने देंगे। हम व्यक्तिगत एवं सामूहिक रूप से कुष्ठ रोग से प्रभावित व्यक्तियों से जुड़े कलंक और भेदभाव को समाप्त करने और उनको समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए अपना पूर्ण योगदान देंगे। हम सभी कलंक एवं भेदभाव के प्रति शून्य सहिष्णुता के लिये "आइए मिलकर जागरूकता फैलाएँ, भ्रांतियों को दूर भगाएं, कुष्ठ प्रभावित कोई पीछे छूट न जाय" की प्रतिज्ञा लेते हैं।" जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में दिनॉक 30 जनवरी 2025 से 13 फरवरी 2025 तक स्पर्श कुष्ठ जागरूकता पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है, जिसकी थीम है-"आइये मिलकर जागरूकता फैलायें भ्रांतियों को दूर भगाएं, कुष्ठ प्रभावित कोई पीछे छूट न जाये।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा अपने सम्बोधन मे बताया गया कि कुष्ठ रोग पूर्व जन्मों का पाप नहीं है, ये माइकोबैक्ट्रियम लेपरे द्वारा होता है जिसका इलाज समस्त सरकारी इकाईयों मे मुफ्त उपलब्ध है।
जिला कुष्ठ अधिकारी द्वारा बताया गया कि पखवाड़े के दौरान कुष्ठ रोग से प्रभावित रोगियों की पहचान लक्षणों के आधार पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जायेगी, तत्पश्चात ब्लाक स्तरीय कुष्ठ कार्यकर्ताओं एवं चिकित्सकों द्वारा मरीजों की पुष्टि करने के पश्चात उनको एम०डी०टी० (कुष्ठ की दवा) सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी।
उक्त अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व डॉ सदानंद गुप्ता, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भोलेंद्र प्रताप सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार वर्मा, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी आर०सी०एच०, उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला कुष्ठ अधिकारी सहित संबंधित स्टाफ उपस्थित रहे।