कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।
नगर पंचायत राजेसुल्तानपुर के नवनिर्मित सभागार में नगर पंचायत अध्यक्ष विनोद कुमार प्रजापति की अध्यक्षता में अधिशासी अधिकारी लक्ष्मी चौरसिया के निर्देशन में स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के अंतर्गत कैपेसिटी बिल्डिंग की कार्यशाला आयोजित की गई । उक्त कार्यशाला में स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में निकाय में प्रथम बार हो रहे सर्वेक्षण के दृष्टिगत निकाय की उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु सफाई नायकों, सफाई कर्मचारियों, सेप्टिक टैंक पर कार्य करने वाले कर्मचारियों के साथ सभी को स्वच्छता से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई। नगर पंचायत में शिकायत हेतु टोल फ्री नंबर 1533 एवं गीले सूखे एवं अन्य अपशिष्ट पदार्थों को एकत्रीकरण एवं निस्तारण के संबंध में कर्मचारियों को विस्तृत रूप से बताया गया । कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम प्रबंधक के नेतृत्व में स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के अंतर्गत कार्यशाला आयोजित की गई । उक्त कार्यशाला में , उक्त कार्यशाला में ,लिपिक अखिलेश कुमार शर्मा , एस बी एम के कंप्यूटर ऑपरेटर राजेश कुमार एवं वार्ड के समस्त सभासद व सफाई नायक एवं सफाई कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यशाला पूर्ण होने के उपरांत कर्मचारियों को नगर पंचायत अध्यक्ष विनोद कुमार प्रजापति एवं अधिशासी अधिकारी लक्ष्मी चौरसिया द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। नगर पंचायत अध्यक्ष विनोद कुमार प्रजापति ने कर्मचारियो सफाई कर्मियों से नगर पंचायत को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए संकल्पित किया नगर पंचायत अध्यक्ष एवं अधिशासी अधिकारी ने कर्मचारियों से कहा कि राजेसुल्तानपुर नगर पंचायत को आदर्श नगर पंचायत बनाने में कर्मचारियो का सहयोग होना बहुत जरूरी है जिसके लिए हम सभी को मिलकर प्रयास करना होगा ।