देवल संवाददाता, गोरखपुर ।एसएसपी आवास के पीछे जमीन पर 22 लोगों ने अवैध कब्जा किया है। नगर निगम ने जमीन की पैमाइश कराकर कब्जेदारों को चिन्हित कर उन्हें नोटिस देना शुरू कर दिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आवास के पीछे तकरीबन 1500 वर्ग मीटर जमीन पर कब्जे का मामला सामने आया है।
ये लोग सदर तहसील के परगना हवेली, तप्पा कस्बा मौजा अराजी के गाटा संख्या 124 पट्टी उत्तर प्रदेश सरकार के खेवट खाता हाता कोठी में अवैध रूप से अस्थायी निर्माण कर व्यवसाय एवं निवास कर रहे हैं। यहां रह रहे लोग मूल रूप से आजमगढ़, सेवई बाजार, कप्तानगंज, हजारीपुर, शाहपुर, गोरखनाथ, नौसड़, गीडा, सिद्धार्थनगर के हैं।
22 लोगों ने कब्जा किया है। अपर नगर आयुक्त निरंकार सिंह ने बताया कि सभी कब्जेदारों को ध्वस्तीकरण का नोटिस दिया जा रहा है। नोटिस में कब्जेदारों को एक सप्ताह का समय दिया गया है। उन्हें नगर आयुक्त कार्यालय में जमीन से जुड़े साक्ष्य प्रस्तुत करने होंगे। यदि कब्जेदार निर्धारित समय सीमा में जमीन के मालिकाना हक के संबंध में साक्ष्य प्रस्तुत करने में असफल रहते हैं, तो नगर निगम की ओर से अतिक्रमण हटाने के लिए बुलडोजर की कार्रवाई की जाएगी।