देवल संवाददाता, गोरखपुर ।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया लोकार्पण, हाथी को गन्ना-केला खिलाकर किया स्वागत
पीलीभीत से लाए गए बाघ, बहराइच से लाए गए भेड़ियाें का किया नामकरण
गोरखपुर। शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणि उद्यान में सोमवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के पहले हाथी रेस्क्यू सेंटर का लोकार्पण किया। इसके बाद हाथी गंगा प्रसाद को उसके बाड़े में भेजा। साथ ही पीलीभीत से लाए गए बाघ, बहराइच से लाए भेड़ियों का नामकरण कर उन्हें भी बाड़े में छोड़ा। सीएम यहां करीब डेढ़ घंटे रहे।
चिड़ियाघर में सबसे पहले सीएम ने हिरन बाड़े के पास चंदन का पौधा लगाया। इसके बाद हाथी रेस्क्यू सेंटर का लोकार्पण किया। इसके बाद हाथी को गुड़, केला और गन्ना खिलाया। करीब 15 मिनट हाथी रेस्क्यू सेंटर में बिताने के बाद सीएम गेंडा बाड़ा के पास गए। वहां हर और गौरी को केला, चना, गन्ना और गुड़ खिलाया। इसके बाद भेड़ियों के बाड़े के पास गए। वहां पर दोनों को नामकरण किया। नर भेड़िया का नाम भैरव और मादा भेड़िया का नाम भैरवी रखा। नामकरण के बाद सीएम ने दोनों को बाड़े में छोड़ा।
यहां से सीएम बाघ के बाड़े के पास गए। वहां पीलीभीत से लाए विशालकाय बाघ को देखा। उसकी कद काठी को देखकर सीएम भी हैरान रह गए। सीएम ने इसे केसरी नाम दिया। इसके बाद बाड़े के किनारे घूमकर इसे पुकारा। केसरी के बाद सीएम गीता (सफेद बाघिन) के पास गए। उसे पुकारा तो वह सीएम के पास आ गई। दोनों बाघ को स्वस्थ देखने के बाद सीएम वहां से तितलीघर गए। तितलीघर का लोकार्पण कर भ्रमण किया।
परिसर में भ्रमण के बाद सीएम मंच पर पहुंचे। वहां कॉफी टेबल बुक का विमोचन किया। एनपीए एकेडमी की विद्यार्थी कृतिका व वैष्णव ने मुख्यमंत्री को उनका चित्र भेंट किया। संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि सात-आठ वर्ष के अंदर 100 करोड़ से अधिक पौधरोपण किया गया है। कैंपियरगंज में जटायु संरक्षण केंद्र भी बन रहा है। जल्द ही हॉर्टिकल्चर एंड फॉरेस्ट्री यूनिवर्सिटी भी स्थापित हो जाएगी। सीएम ने कहा कि नई पीढ़ी को पर्यावरण का महत्व पता होना चाहिए। सीएम ने लोगों से सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने की अपील की।
नरभक्षी जानवरों को भी अब देख सकेंगे दर्शक
बहराइच में छह भेड़ियों का झुंड था। इन्होंने लगभग नौ-दस बच्चों पर हमला किया। इसमें कुछ बच्चों की मौत भी हो गई थी। दो भेड़ियों को रेस्क्यू कर यहां लाया गया था। वहीं पीलीभीत टाइगर रिजर्व से आए बाघ ने वहां कई इंसानों पर हमला किया था। इसे अब दर्शक देख सकते हैं।
चिड़ियाघर में 30 लाख से अधिक लोगों ने किया प्रवेश
सीएम ने कहा कि चिड़ियाघर का 27 मार्च 2021 को लोकार्पण हुआ था। तबसे अब तक 30 लाख से अधिक लोगों ने यहां प्रवेश किया। इनमें 10 लाख से अधिक विद्यार्थी हैं। सीएम ने कहा कि प्रकृति से जितनी अधिक तारतम्यता होगी, भविष्य उतना ही अच्छा होगा। हर व्यक्ति वर्ष में दस पेड़ लगाएं। बरसात के पानी के संरक्षण के लिए रेन वॉटर हार्वेस्टिंग को बढ़ावा दें, जल की बर्बादी न हो।
सीएम ने ली सदर सांसद की चुटकी
सीएम ने सांसद रविकिशन की चुटकी लेते हुए कहा कि निरीक्षण के दौरान सांसद रविकिशन बाघ के बाड़े में जाने को उत्सुक थे। हम लोगों ने रोका कि अभी मंच से भाषण भी देना है। इसपर वहां उपस्थित सभी लोग ठहाका लगाने लगे।
ग्रामीण विधायक ने किया हाथी दान
सीएम ने कहा कि गोरखपुर ग्रामीण के विधायक विपिन सिंह ने हाथी रेस्क्यू सेंटर में गंगा प्रसाद नामक हाथी दिया है। अपने विधानसभा में उद्यान होने के कारण इसे दान करना नया प्रयोग है। इस दौरान वन-पर्यावरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. अरुण कुमार सक्सेना, राज्यमंत्री केपी मलिक, सांसद रवि किशन, मेयर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव, जिला पंचायत अध्यक्ष साधना सिंह सहित सभी विधायक मौजूद रहे।