कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।
पुलिस अधीक्षक अम्बेडकनगर द्वारा अपराध व अपराधियों के ऊपर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अपराधियो के विरूद्ध अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) एवं क्षेत्राधिकारी टाण्डा के निर्देशन व थानाध्यक्ष रितेश कुमार पाण्डेय के कार्यकुशलता में मंगलवार को मु0अ0स0-01/25 धारा-317(2)/319(2)/318(4)/ 338/336(3)/340(2) बीएनएस से सम्बन्धित 04 नफर अन्तर्जनपदीय वाहन चोरों के कब्जे से चोरी के 04 अदद वाहन 1. महिन्द्रा बोलोरो रंग सफेद चेचिंस नं० MA1XA2GHKD5L73074 व इंजन नं0 GHD4K69278 जिस पर फर्जी नम्बर प्लेट UP63AA1398 लगा हुआ है 02. बोलोरो पिकअप रंग सफेद चेचिस नं MA1ZN2GHKG1M86495 व इंजन नं०- GHG1L57695 जिस पर नम्बर प्लेट नहीं है। 03. महिन्द्रा बोलोरो खुली हुई (सभी पार्ट-पुर्जे अलग-अलग) रंग सफेद चेचिस नं० MA1XA2GFK 85L86387 व इंजन नं०- GF84L73846 जिस पर नम्बर प्लेट नहीं है। 04. महिन्द्रा बोलोरों रंग सफेद चेचिस नं0-MA1XB2GHKF3C24959 व इंजन नं0-GHF4C59962 जिस पर फर्जी नम्बर प्लेट UP 62 AZ 8104 लगा हुआ बरामद की गई । अभियुक्तगण उपरोक्त को गिरफ्तार कर बाद विधिक कार्य़वाही मा0 न्यायालय रवाना किया गया ।