मुबारकपुर, आजमगढ़। दिनांक 12.11.2024 को वादिनी मुकदमा द्वारा विपक्षी अनुराग चौहान पुत्र लालजी चौहान निवासी सोढरी कोलहपुर थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ द्वारा वादिनी की पुत्री को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया गया एवं आपत्तिजनक फोटो वीडियों बनाकर वायरल किया गया, के सम्बन्ध मे थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ पर मु0अ0सं0 454/2024 धारा 69/352/351(2)/ भारतीय न्याय संहिता व 67 आईटी एक्ट पंजीकृत किया गया जिसकी विवेचना निरीक्षक अपराध अखिलेश शुक्ल द्वारा सम्पादित की गई। दिनांक 03.01.2025 को निरीक्षक अपराध अखिलेश कुमार शुक्ल मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त की तलाश मे अभियुक्त के घर ग्राम सोढरी कोलहपुर मे दबिश दिया गया तो अभियुक्त अनुराग चौहान पुत्र लालजी चौहान निवासी सोढरी कोलहपुर थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ अपने घर पर ही मौजूद मिला जिसको समय करीब 12.35 बजे गिरफ्तार किया गया। नियमानुसार अग्रेतर विधिक कार्यवाही प्रचलित है।