जहानागंज, आजमगढ़।दिनांक 02.01.2025 को थाना जहानागंज के वादी शिवानन्द खरवार पुत्र श्री गुलाब खरवार निवासी ग्राम कादीपुर थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़ नें उपस्थित थाना आकर एक प्रार्थना पत्र दिया कि दिनांक 31.12.2024/ 01.01.2025 की रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा वादी के कादीपुर बाजार में स्थित सिलाई मशीन की दुकान से 02 सिलाई मशीन व पानी वाला मोटर अज्ञात चोरों द्वारा चुला ले जाने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0- 02/25 धारा 331(4), 305 BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था जिसकी विवेचना उ0नि0 सुधांशू मिश्रा द्वारा की गई। दिनांक 03.01.2025 को उ0नि0 सुधाशु मिश्रा व उ0नि0 मदन कुमार गुप्ता मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त में विवेचना से प्रकाश में आये अभियुक्त बैभव मौर्या पुत्र अरविन्द मौर्य निवासी ग्राम खड़गपुर थाना मेहनगर जनपद आजमगढ उम्र 22 वर्ष को चोरी गये सामान 02 अदद सिलाई मशीन एक अदद पानी का मोटर के साथ सूर्यमंदिर से जिगरसंडी पुलिया के पास समय करीब 8.30 बजे हिरासत पुलिस लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि दिनांक 31.12.24 की रात को शिवानंद खरवार की सिलाई की दूकान से चोरी किया है व्यक्ति ने आगे बताया कि साहब शिवानंद मेरा पैसा बकाया थे जो कई दिनो से नही दे रहे थे तो 31/12/24 की रात को मैने करीब 7 बजे सीसीटीवी कैमरा का स्विच बंद कर दिया था तथा दोस्तो के साथ अपनी किराने की दूकान पर नये साल की पार्टी मनाने लगा पार्टी के बाद करीब 11.30 बजे जब मेरे दोस्त चले गये तो मै रामानंद की दुकान के बाहर लगी सीढ़ी से रमानंद की दुकान के छत पर गया वहा से शिवानन्द खरवार कि दुकान पर गया वहा से शिवानंद खरवार की छत पर जाकर दरवाजे की कुंडी नट निकाल कर दरवाजा खोलकर सीड़ी के रास्ते सिलाई की दूकान के अंदर गया तथा दो बार मे दो सिलाई मशीन व एक पानी का मोटर लाकर अपनी दुकान में छुपा दिया