आजमगढ़। केन्द्राध्यक्ष SKP इण्टर कालेज पाण्डेय बाजार आजमगढ़ द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र कि UPCCSCR 2024-25 में दिनांक- 05.01.20254 को द्वितीय पाली की परीक्षा मे कक्ष स0-012 मे विकास कुमार चौहान पुत्र अयोध्या प्रसाद 404 जंगल छत्रधारी लालगंज गोरखपुर ,वी0आर0 डी0 मेडिकल काँलेज गोरखपुर उ0प्र0 -273013 का आधार वेरीफिकेशन प्रक्रिया मे KYC अपडेट न हो पाने के कारण डाटा का मिलान नही हो पा रहा था अतः संदेह वश जब पूछा गया तो स्वीकार करने से मना कर दिया एंव स्वंय को विकास कुमार चौहान पुत्र अयोध्या प्रसाद बताया । परन्तु जब परीक्षा केन्द्र पर तैनात पुलिस बल की सहायता से सख्ती से पूछताछ की गयी तो उक्त सम्मिलित अभ्यर्थी ने अपना सही नाम सत्यम कुमार पुत्र मुकेश प्रसाद सिंह निवासी ग्राम टीवर ,पो0 चकना वादा थाना NTPC जिला पटना प्रदेश विहार बताया । विकास कुमार चौहान पुत्र अयोध्या प्रसाद के स्थान पर फर्जी अभ्यर्थी बनकर परीक्षा मे सम्मिलित सत्यम कुमार पुत्र मुकेश प्रसाद सिंह ने यह भी बताया कि कुछ पैसो के बदले उसने यह काम किया है । उक्त के सम्बन्ध में साल्वर सत्यम कुमार पुत्र मुकेश प्रसाद सिंह निवासी ग्राम टीवर ,पो0 चकना वादा थाना NTPC जिला पटना प्रदेश विहार को दिनांक 5.1.25 को समय 17.00 बजे नियमानुसार गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय प्रस्तुत किया गया। दिनांक 07.01.2025 को उ0नि0 उमेशचन्द्र यादव मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित प्रकाश में आये अभियुक्त अश्वनी कुमार चौधरी पुत्र कृष्णानन्द निवासी सोनाडीह अमिला थाना घोसी जनपद मऊ उम्र 26 वर्ष को समय 9.30 बजे हीरापट्टी जाने वाले रास्ते के किनारे करतालपुर मे डीह बाबा के स्थान से नियमानुसार हिरासत पुलिस में लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि मेरा नाम अश्वनी कुमार चौधरी पुत्र कृष्णानन्द नि0 सोनाडीह अमिला थाना घोसी जनपद मऊ उम्र करीब 26 वर्ष है । पटना मे प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के दौरान सुमन कुमार पुत्र मुकेश कुमार सिंह निवासी ढीवर पोस्ट चकनावादा थाना एनटीपीसी जिला पटना से दोस्ती हुई थी जिसका मो0नं0 88772xxxxx है । मेरे गांव का अमित कुमार गुप्ता पुत्र जवाहर लाल जो गोरखपुर मे रहता है जिसकी सुमन कुमार से भी मित्रता है । अमित का मो0नं0 7054xxxxxx व 7518xxxxxx है । हम सभी लोग पैसे की लालच मे परिक्षार्थी विकास कुमार चौहान के स्थान पर साल्वर सत्यम कुमार का कूट रचित फोटो आधार कार्ड मे परिवर्तित कर फर्जी आधार कार्ड तैयार कर हाई कोर्ट की परीक्षा मे सत्यम को बैठाये थे इस परीक्षा के लिए आठ लाख रूपये मे तय किया गया था । जिसमे चार लाख सत्यम कुमार को दिया जाना था तथा चार लाख मे हम तीनो लोग आपस मे बाट लेते । सत्यम को परीक्षा मे बैठने के लिये दस हजार रूपये दिय गये थे । शेष पैसा उत्तीर्ण होने पर दिया जाता । अमित कुमार गुप्ता ही विकास कुमार चौहान को हम लोगो से मिलवाया था तथा पूरी डील किया था अमित कुमार गुप्ता व सुमन द्वारा सत्यम को विकास चौहान के स्थान पर परीक्षा देने के लिये भेजा गया था जिसे मैने परीक्षा सेन्टर पर लाकर छोडा था मेरे पास से जो तीन मोबाइल मिली है उसमे से दो मोबाइल मेरी है तथा एक मोबाइल सत्यम की है । इसी मोबाइल से हम लोग वाट्सएप से बात करते थे उसके बात डाटा डिलीट कर देते थे ।
प्रतियोगी परीक्षा में दुसरे के स्थान पर परीक्षा देने वाला एक और अभियुक्त गिरफ्तार
जनवरी 07, 2025
0
Tags