तहबरपुर, आजमगढ़ । दिनांक 16.12.2024 को आवेदिका थाना तहबरपुर जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 15 वर्ष ने थाना तहबरपुर पर लिखित तहरीर दी कि विपक्षी अभिषेक सरोज पुत्र फतेह बहादुर निवासी ग्राम मधेसिया थाना तहबरपुर जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 19 वर्ष
द्वारा वादिनी मुकदमा को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया गया है, जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 250/2024 धारा 69,352,351(2) B.N.S. व 4(2) पास्को एक्ट बनाम 1.अभिषेक सरोज पुत्र फतेह बहादुर 2.कमलावती 3. फतेह बहादूर 4 पंकज साकिन मधसिया थाना तहबरपुर जनपद आजमगढ़ पंजीकृत किया गया था। अभियुक्त की गिरप्तारी हेतु लगातार अभियुक्त के मिलने वाले सम्भावित स्थानों पर दबिश दी गई। दिनांक 25.01.25 को मैं थानाध्यक्ष चन्द्रदीप कुमार मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त भिषेक सरोज पुत्र फतेह बहादुर निवासी ग्राम मधेसिया थाना तहबरपुर जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 19 वर्ष को सर्विस लेन पुर्वांचलव एक्सप्रेस-वे के पास से समय करीब 13.25 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया।