अतरौलिया, आजमगढ़। दिनांक 04.09.2024 को आवेदक पंकज कन्नौजिया पुत्र रामकिशुन निवासी हैदरपुर खास थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़ के खाते से आवेदक के बिना जानकारी के 16,000 रु/- का साइबर धोखाधड़ी हुई जिसके क्रम मे आवेदक की शिकायत पर साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत सं0 33109240111283 दर्ज कराया किया गया । साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज होने के उपरान्त NCRP पोर्टल द्वारा फ्राड हुये कुल 16,000/- रु0 को होल्ड कर दिया गया । उक्त शिकायत पर विधिक कार्यवाही कराते हुये साईबर हेल्पडेस्क टीम के कम्प्यूटर आपरेटर आशीष कुमार थाना अतरौलिया आजमगढ़ द्वारा मा0 न्यायालय के आदेश (फंड रिलीज आर्डर) के क्रम में संबंधित बैंक के नोडल अधिकारी को अवगत कराते हुये आवेदक के होल्ड हुये कुल 16,000 रुपये को वापस करा दिया गया । आवेदक पंकज कन्नौजिया के शिकायत सं0 33109240111283 के प्रा0पत्र/ साईबर कम्पलेन के जांच के क्रम में थानाध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में साईबर हेल्पडेस्क टीम के कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए आशीष कुमार द्वारा आवेदक के खाते में होल्ड हुई धनराशि कुल 16,000/- रुपये को वापस कराया गया है ।