कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के न्यौरी स्थित कार्यालय पर शुक्रवार को शोक सभा का आयोजन कर जनपद आजमगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार अबुल खैर को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
प्राप्त विवरण के अनुसार जनपद आजमगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार अबुल खैर के निधन की खबर से अंबेडकरनगर के पत्रकारों में शोक की लहर दौड़ गई। उर्दू समाचार पत्र के वरिष्ठ पत्रकार ग्राम नियाउज जनपद आजमगढ़ निवासी वरिष्ठ पत्रकार अबुल खैर का लंबी बीमारी के बाद लखनऊ के एक निजी अस्पताल में बुधवार को निधन हो गया। लखनऊ से उनका शव उनके पैतृक गांव नियाउज लाया गया जहां बुधवार देर शाम गमगीन माहौल में उनको सुपुर्दए खाक कर दिया गया उनके निधन से पत्रकारिता जगत में शोक की लहर दौड़ गई।
शुक्रवार को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के न्यौरी स्थित कार्यालय पर शोक सभा का आयोजन कर वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल खैर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश कार्य समिति के सदस्य एवं अयोध्या मंडल संरक्षक शरीफ मसूदी ने कहा कि अबुल खैर बहुत ही वरिष्ठ पत्रकार एवं नेक दिल इंसान थे। उनके जाने से पत्रकारिता जगत का एक युग का अंत हो गया अपनी लेखनी से गरीबों मजलूमों की आवाज को शासन प्रशासन तक पहुंचा कर उन्हें न्याय दिलाने का पूरा प्रयास करते थे।
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन जिलाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने कहा के वरिष्ठ पत्रकार अबुल खैर बहुत ही जुझारू साथी थे पत्रकार के साथ-साथ वह बहुत ही नेक दिल और साफ इंसान थे उनके जाने से पत्रकारिता जगत को अपूरणीय क्षति हुई है।
शोक सभा में जिला महामंत्री शिवकुमार गुप्ता, तहसील अध्यक्ष जलालपुर नियाज़ तौहीद सिद्दीकी, तहसील अध्यक्ष आलापुर योगेंद्र यादव, पत्रकार अनीस मसूदी, कृष्ना सिंह, डी.एस. यादव, रोहित पाठक, घनश्याम भारती, बृजेश मिश्रा, जिला संगठन मंत्री कृष्ण चंद्र दूबे, जिला उपाध्यक्ष लालमणि गौड़ सहित अनेक पत्रकार उपस्थित रहे।