देवल संवादाता,मऊ। 26 जनवरी,2025 (गणतंत्र दिवस) के शुभ अवसर पर जिला खेल कार्यालय,मऊ एवं जिला प्रशासन के सहयोग से ओपेन जिला स्तरीय साईकिल रेस प्रतियोगिता का आयोजन पहसा चट्टी से स्पोर्ट्स स्टेडियम मऊ तक किया गया। उक्त प्रतियोगिता में कुल 75 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया साईकिल रेस प्रतियोगिता को थाना इनचार्ज , हलधरपुर द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।साईकिल रेस प्रतियोगिता के समापन समाहरोह में आनंद सिंह सचिव ओलम्पिक संघ,मुख्य अतिथि अयुब खान संयुक्त सचिव जिला ओलम्पिक संघ,मऊ विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहें। मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि का स्वागत डी0पी0सिंह क्रीडाधिकारी द्वारा अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर किया। साईकिल रेस प्रतियोगिता में अफरिज अहमद प्रथम,आनंद यादव द्वितीय,नवीउल्लाह तृतीय,सत्यम राजभर चतुर्थ,जैद मुहम्मद पंचम व चन्द्रवंश राजभर ने षष्टम स्थान प्राप्त किया। विजेता खिलाडियों को आनंद सिंह व अयुब खान द्वारा पुरस्कार वितरित किया गया।