देवल संवादाता,मऊ। 76 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र ने कैंप कार्यालय एवं कलेक्ट्रेट में झंडारोहण किया। इस दौरान उन्होंने कलेक्ट्रेट के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संकल्प दिलाई कि हम भारत के लोग भारत को एक संपूर्ण प्रभुत्व संपन्न समाजवादी, पंथनिरपेक्ष,लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए तथा उसके समस्त नागरिकों को सामाजिक,आर्थिक और राजनीतिक न्याय विचार-अभिव्यक्ति, विश्वास,धर्म और उपासना की स्वतंत्रता,प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त कराने के लिए तथा उन सब में व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखंडता सुनिश्चित करने वाली बंधुता बढ़ाने के लिए दृढ़ संकल्प लेते हैं। इसके उपरांत जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। विचार गोष्ठी के दौरान जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हम सभी को एकजुट होकर आपसी संबंध में स्थापित करते हुए अपने कार्यों का निर्वहन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति अपनी समस्या लेकर जिस भी अधिकारी एवं कर्मचारियों के सामने आता है। उस व्यक्ति की समस्या को अवश्य सुने एवं उसका निराकरण कराए। उन्होंने कहा कि हमें अपने कर्तव्यों का निर्वहन ठीक ढंग से एवं निष्पक्ष तरीके से करना चाहिए। इसके लिए सभी अधिकारी एवं कर्मचारी दृढ़ संकल्प होकर अपने कार्यों का निर्वहन ठीक ढंग से करें, जिससे देश के विकास में हम अपना योगदान दे सके एवं अंतिम पायदान पर रहने वाले लोगों को शासन की योजनाओं का लाभ मिल सके।अपर जिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह ने भी समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को उनके कर्तव्यों का ठीक ढंग से निर्वहन करने की बात कही तथा लोगों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस की सच्ची प्रासंगिकता यही है कि हम मूल कर्तव्यों को अपने जीवन एवं प्रशासकीय कार्यों में अवश्य उतारे तथा अंतिम व्यक्ति को योजनाओं की सुविधा पहुंचे इसका पूरी ईमानदारी से प्रयास करें।मुख्य राजस्व अधिकारी कहा कि जो भी जिम्मेदारी शासन की तरफ से हमें सौंपी गई है उसे हमें पूरी ईमानदारी से लागू करने का प्रयास करना चाहिए। यही सच्ची देश सेवा भी है। विचार गोष्ठी के दौरान जिला समाज कल्याण अधिकारी अनुज कुमार,सत्येंद्र सहायक लेखाकार,जिला शासकीय अधिवक्ता संजय तिवारी सहित कई अन्य व्यक्तियों ने भी गणतंत्र दिवस के संबंध में अपने विचार रखें। इस दौरान कलेक्ट्रेट परिसर स्थित समस्त कार्यालयों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर में किया झंडारोहण
जनवरी 27, 2025
0
Tags