गंभीरपुर, आजमगढ़। दिनांक 03.08.2024 को आवेदक महताब आलम पुत्र फखरे आलम ग्राम मंगरावा थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़ के खाते से आवेदक के बिना जानकारी के 55600 रु/- का साइबर फ्राड हुआ था। जिसके क्रम मे आवेदक द्वारा 1930 पर काल कर साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत सं0 231082240086694 दर्ज कराया गया था । साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज होने के उपरान्त NCRP पोर्टल पर आदेवक से हुए फ्राड का कुल 55600/- रु0 को होल्ड कराया गया था। । उक्त शिकायत पर विधिक कार्यवाही कराते हुये कम्प्यूटर आपरेटर कुलदीप कुमार गुप्ता द्वारा फ्राड हुए कुल धनराशी 55600/- रूपये आवेदक के खाते में वापस कराया गया।