देवल संवादाता,मऊ। जनपद मऊ में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अंतर्गत 10 फरवरी 2025 को आयोजित होने वाले अभियान की तैयारियों को लेकर आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.राहुल सिंह की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण में स्वास्थ्य,शिक्षा और आईसीडीएस विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया।प्रशिक्षण के दौरान डा. राहुल सिंह ने बताया कि इस अभियान के तहत 1 वर्ष से 19 वर्ष तक के कुल 12 लाख 54 हजार बच्चों और किशोर-किशोरियों को एल्बेंडाजोल दवा खिलाई जाएगी। उन्होंने निर्देश दिया कि 10 फरवरी को जो बच्चे अनुपस्थित रहेंगे,उन्हें 14 फरवरी को माप-अप दिवस पर दवा खिलाई जाए। यह कार्यक्रम सभी सरकारी और निजी विद्यालयों (कक्षा 1 से 12) तथा आंगनबाड़ी केंद्रों में आयोजित किया जाएगा।सीएमओ डा.राहुल सिंह राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का मुख्य उद्देश्य बच्चों और किशोरों को कृमि संक्रमण से मुक्त करना है,जिससे वे एनीमिया और अन्य स्वास्थ्य समस्याओं से बच सकें। यह अभियान बच्चों के समग्र स्वास्थ्य और पोषण स्तर को सुधारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी और नोडल अधिकारी डा.बीके यादव ने बताया कि इस अभियान की सफलता के लिए सभी ब्लॉकों में एएनएम,आशा कार्यकर्ताओं और शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जाएगा, उन्होंने विशेष रूप से निजी विद्यालयों के शिक्षकों को प्रशिक्षण दिए जाने पर जोर दिया। साथ ही, सभी विद्यालयों में एल्बेंडाजोल की गोलियां और आवश्यक प्रपत्र उपलब्ध कराए जाएंगे।डीईआईसी प्रबंधक अरविंद वर्मा ने पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुतीकरण करते हुए ब्लॉकवार लक्ष्य और तैयारियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सभी विद्यालयों को 10 फरवरी से पहले एक गूगल लिंक के माध्यम से पंजीकृत करना होगा और अभियान के बाद उसी लिंक पर रिपोर्ट भरनी होगी। जिला समन्वयक प्रकाश भूषण ने अभियान के बाद की रिपोर्टिंग प्रक्रिया पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि सभी आवश्यक प्रपत्र निर्धारित समय सीमा में भरे जाएं। इस बैठक में जिला कार्यक्रम प्रबंधक,जिला सामुदायिक प्रक्रिया प्रबंधक,अर्बन हेल्थ कोऑर्डिनेटर, खंड शिक्षा अधिकारी,बाल विकास परियोजना अधिकारी और स्वास्थ्य विभाग के टीम लीडर्स सहित अन्य अधिकारियों ने भाग लिया।