कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।
जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा छह में दाखिले के लिए 18 जनवरी को 16 केंद्रों पर 4940 परीक्षार्थी भाग लेंगे। सभी परीक्षा केंद्रों के प्रभारियों को आवश्यक तैयारी पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं।नवोदय विद्यालय में कक्षा छह की 80 सीटों के लिए 4940 बच्चों ने आवेदन किया है। विद्यालय में प्रवेश परीक्षा के लिए 18 जनवरी को परीक्षा होनी है, जिसको लेकर तैयारी तेज कर दी गई है। डीआईओएस कार्यालय के अनुसार बीएन इंटर काॅलेज, संत कबीरनगर इंटर काॅलेज सैदापुर, एसबी नेशनल इंटर काॅलेज बसखारी, रांगेय राघव इंटर काॅलेज हंसवर, जनता इंटर काॅलेज महरूआ, अजय प्रताप इंटर काॅलेज भीटी, जनता इंटर काॅलेज पैकोली बाजार, राम लोचन इंटर काॅलेज शिवपाल, गांधी आश्रम इंटर काॅलेज राजेसुल्तानपुर, नरेन्द्र देव इंटर काॅलेज जलालपुर, राजकीय बालिका इंटर काॅलेज जलालपुर, रामदेव जनता इंटर काॅलेज कटेहरी, राजकीय बालिका इंटर काॅलेज आलापुर, मो. शफी नेशनल इंटर काॅलेज हंसवर, कौमी इंटर काॅलेज टांडा व एचटी इंटर काॅलेज टांडा में आयोजित होगी। डीआईओएस गिरीश कुमार ने बताया कि केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देश दिए गए हैं कि विद्यालयों में परीक्षा को लेकर सभी आवश्यक तैयारी पूरी कर लें। निरीक्षण में किसी प्रकार की कमी पाई गई तो कठोर कार्रवाई की जाएगी।