कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।
विकास खण्ड जहांगीरगंज अंतर्गत ग्राम देवरिया बुजुर्ग में स्थित राम जानकी मंदिर पर आगामी 12 जनवरी से 17 जनवरी तक श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया जिसकी पूर्णाहुति एवं भंडारा 18को होगा। उक्त जानकारी देते हुए श्री श्री 108 परशुराम दास फलाहारी बाबा अयोध्या धाम ने बताया कि यज्ञ से पहले क्षेत्र के सभी मंदिरों का दर्शन पूजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज देवरिया बुजुर्ग, देवरिया पंडित, देवरिया लाला, इमिलिया, कोहड़ा आदि गांवों में स्थित मंदिरों पर जल चढ़ाकर आशीर्वाद एवं आदेश लिया गया। मंदिरों से आदेश और आशीर्वाद लेने के लिए दर्जनों लोगों के साथ फलाहारी बाबा अयोध्या धाम रामकीर्तन करते हुए निकले जिसमें सैकड़ों लोग शामिल हुए।