कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।
तहसील क्षेत्र आलापुर अन्तर्गत विभिन्न बाजारों में स्थित जनसेवा केंद्रों पर फार्मर रजिस्ट्री योजना की प्रगति का निरीक्षण करने उपजिलाधिकारी आलापुर सुबास सिंह पहुंचे तो अन्य दुकानदारों में अफरा तफरी मच गई। मालूम हो उपजिलाधिकारी आलापुर सुबास सिंह ने जहांगीरगंज, देवरिया बाजार, पदुमपुर, राजेसुल्तानपुर, गढ़वल, कम्हरिया, सरयूनगर, गिरैया बाजार आदि बाजारों में आकस्मिक निरीक्षण कर फार्मर रजिस्ट्री योजना की जानकारी प्राप्त किया। उपजिलाधिकारी ने सीएससी सेंटर चालकों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्राथमिकता से किसानों की फार्मर रजिस्ट्री योजना में अधिक से अधिक लोगों को रजिस्टर्ड करें और इस कार्य को प्राथमिकता दे यदि प्रगति रिपोर्ट सही नहीं होगा तो कार्यवाही की जाएगी।फार्मर रजिस्ट्री में किसान के आधार कार्ड मोबाइल नंबर व खतौनी का एक ऑनलाइन डाटा तैयार किया जा रहा है इसी डाटा के माध्यम से भविष्य में पीएम किसान की अगली किस्त किसानों को प्राप्त होगी व किसान क्रेडिट कार्ड के कार्य एवं अन्य में भी यह डाटा सहयोग करेगा। उपजिलाधिकारी ने किसानों से अपने अपने क्षेत्रों में स्थित सीएससी सेंटर पर पहुंचकर फार्मर रजिस्ट्री योजना में रजिस्ट्री कराने का आग्रह किया है किसान अपने साथ खतौनी की नकल आधार कार्ड व मोबाइल नंबर जो आधारकार्ड में फीड है के साथ कैंप या सीएससी सेंटर पर पहुंचकर अपना फार्मर रजिस्ट्री कराने को कहा है जिससे भविष्य में किसानों को अन्य किसी समस्या से छुटकारा मिल सके। इस मौके सीएससी संचालक गौतम प्रसाद,मो. तारिक सिद्दीकी, दिलीप आदि लोगों ने बताया कि सर्वर डाउन होने से काफी दिक्कतें उठानी पड़ रही है सिर्फ सुबह के समय ही सर्वर चल रहा है जिससे दिनभर काफी मुश्किल हो रहा है।