धीरज, देवल संवाददाता। भारत में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 1 जनवरी से 31 जनवरी, 2025 तक मनाया जा रहा है, इस अवधि के दौरान, अभियान, कार्यशालाएँ और कार्यक्रम नागरिकों को यातायात नियमों का पालन करने के महत्व के बारे में शिक्षित करने पर ध्यान केंद्रित करते हैं। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 का लक्ष्य सभी के लिए सुरक्षित सड़कों को बढ़ावा देना है। जिसके क्रम में आजमगढ़ संभागीय परिवहन अधिकारी आर एन चौधरी ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए बताया कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह में लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि लोग ठंड के मौसम में हेलमेट और सीट बेल्ट के साथ-साथ अपने वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाकर चलें जिससे दुर्घटनाओं से बचा जा सके। इसी कड़ी में उन्होंने बताया कि सभी लोगों से अनुरोध भी है कि जो भी वहां चला रहे हैं वह अपने परिवार के लिए पूरी दुनिया है इसलिए अपने जान की सुरक्षा स्वयं करें। इसके प्रचार प्रसार हेतु पब्लिक सिटी वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उक्त कार्यक्रम के अवसर पर संभागीय प्रवर्तन अधिकारी अतुल कुमार यादव आर आईं पवन सोनकर सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
राष्ट्रीय स्तर पर मनाया जा रहा है 1 जनवरी से 31 जनवरी तक सड़क सुरक्षा माह
जनवरी 08, 2025
0
Tags