देवल संवाददाता, गोरखपुर ।पुलिस बनकर लूट करने वाले गिरोह के दो गुर्गे शनिवार को पकड़े गए। इनकी पहचान हरपुर-बुदहट थाने के चौकीदार प्रेमचंद्र और खजनी के बेलडाड़ सोहरा के रोहित के रूप में हुई। आरोपियों ने असली एक लाख के बदले दो लाख रुपये के नकली नोट देने के लिए बुलाया था। जाल में फंसा युवक जब एक लाख रुपये लेकर आया तो खुद को पुलिस बताकर उससे रुपये छीन लिए। गीडा पुलिस ने क्षेत्र से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस में एसपी उत्तरी जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि गोरखनाथ इलाके के चक्सा हुसैन पचपेड़वा निवासी खुशवंत प्लंबर का काम करता है। गीडा इलाके में वह एक घर में काम कर रहा था, वहीं प्रेमचंद से मुलाकात हुई। प्रेमचंद ने खुशवंत को लालच दिया कि वह असली एक लाख देने पर दो लाख के नकली नोट देगा।
इसके बाद जेब से असली पांच सौ रुपये का नोट निकालकर उसे नकली बताकर सैंपल के तौर पर चलाने के लिए दे दिया। खुशवंत ने बैंक में जाकर रुपये की जांच कराई तो कहीं कोई परेशानी सामने नहीं आई। लालच में फंसकर खुशवंत एक लाख रुपये लेकर एक जनवरी की शाम प्रेमचंद की बताई जगह खानीपुर अंडरपास खजनी रोड पर पहुंचा।
प्रेमचंद उससे बातचीत कर रहा था, तभी अचानक दो-तीन नकाबपोश आए और आरोपी पुलिस-पुलिस चिल्लाने लगे। शोर के बीच खुशवंत के हाथ से एक लाख रुपये लेकर आरोपी भाग गए। इस घटना के बाद प्रेमचंद बार-बार खुशवंत को कॉल कर विश्वास दिलाता रहा कि उसे उसके रुपये मिल जाएंगे। इसी बीच खुशवंत ने गीडा थाने जाकर शिकायत दर्ज कराई।
थाने के चौकीदार ने गढ़ी थी पुलिस की कहानी
पुलिस ने आरोपी प्रेमचंद को पकड़ा तो पता चला कि वह हरपुर-बुदहट का चौकीदार है। प्रेमचंद ने ही पुलिस वाली कहानी बनाई थी, ताकि नकली नोट लेने आया व्यक्ति डर जाए और कहीं शिकायत भी न करे। प्रेमचंद और रोहित को पूछताछ के बाद दोपहर में पुलिस ने जेल भिजवा दिया। वहीं थाने की चौकीदार प्रेमचंद पर पुलिस अलग से भी केस दर्ज कराने की तैयारी कर रही है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से लूट के 84 हजार रुपये भी बरामद किए हैं।
बच्ची की हत्या के बाद कर्जदार हो गया था खुशवंत
खुशवंत ने बताया कि अक्तूबर माह में ढाई साल की बेटी और पांच साल की भतीजी की भाभी बिंदु ने हत्या कर दी थी। इसके बाद खुद भी ट्रेन के आगे कूद गई थी। इसमें काफी रुपये खर्च हुए, काफी दिनों तक काम भी नहीं कर पाया। इस दौरान कर्जदार हो गया था। इसलिए मन में लालच आ गया और जालसाजों के चक्कर में फंस गया।