देवल संवाददाता, गोरखपुर ।जीआरपी ने शनिवार को तीन शातिर चोरों को पकड़ा है। इनकी पहचान तिवारीपुर अलावपुर के अनिल कुमार (20), बड़े काजीपुर सागर कुशवाहा (20) और करन वर्मा (20) के रूप में हुई। पुलिस ने बताया कि बीटेक पास करन चोरी के मोबाइल को ओएलएक्स पर डालकर बेचता है। तीनों बदमाश रात के समय ट्रेन व प्लेटफॉर्म पर यात्रियों के महंगे मोबाइल उड़ाते हैं।
जीआरपी इंस्पेक्टर विजय कुमार ने बताया शनिवार को सूचना मिलने पर गेट नंबर पांच से तीनों को पकड़ा गया। तलाशी के दौरान सात चोरी व लूट के महंगे मोबाइल मिले। कीमत करीब 70 हजार रुपये बताई जा रही है। तीनों युवकों को पूछताछ के बाद जेल भिजवाया गया। अब इनके आपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है।
इंस्पेक्टर ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि करन सबसे अधिक पढ़ा लिखा है। यह चोरी के मोबाइल को ओएलएक्स पर डाल देता है। अच्छे मोबाइल 10-10 हजार रुपये में बेच देता है। इसके बाद तीनों आपस में रुपये बांट लेते हैं। इधर-उधर घूमने और महिला मित्र पर रुपये खर्च करते हैं।