देवल संवाददाता, गोरखपुर ।कम उम्र में कमाई और मौज-मस्ती के चक्कर में टीनएजर्स (किशोरावस्था) गलत कार्य में लिप्त हो रहे हैं। वहीं 18-20 साल तक के युवाओं के नाम भी लगातार साइबर फ्रॉड में सामने आए हैं। पुलिस और मनोवैज्ञानिक एक्सपर्ट के अनुसार मोबाइल फोन की लत और परिवार की लापरवाही से टीएनजर्स बिगड़ रहे हैं। कई मामलों में अभिभावक के साथ पुलिस को भी काफी परेशान होना पड़ रहा है।
लेक क्वीन क्रूज की वेबसाइट हैक कर टिकट बुक करने वाले पीपीगंज के शिवम ने पुलिस के शिकंजे में फंसने के बाद तोते की तरह सारी सच्चाई बताई। शिवम ने बताया कि सोशल मीडिया के सभी प्लेटफाॅर्म पर सक्रिय हूं। जेब खर्च निकालने के लिए टेलीग्राम पर कुछ ग्रुप जुड़ा हूं।
इसमें टास्क मिलता है, जिसे पूरा करने पर अकाउंट में रुपये भी आते हैं। ग्रुप पर ही लिंक आया था, उसका इस्तेमाल किया तो पहली बार सफलता मिल गई। इसके बाद मजा आने लगा और दोबारा फिर क्रूज का टिकट बुक कराया और पकड़ा गया।
किशोर ने देशभर में बेच दिए अश्लील वीडियो
अक्तूबर 2023 में साइबर थाने में चौरीचौरा के 17 वर्षीय किशोर पर देश भर में अश्लील वीडियो बेचने के आरोप में केस दर्ज किया गया। 11वीं कक्षा में पढ़ने वाले किशोर ने सोशल मीडिया ग्रुपों पर चार हजार वीडियो बेचने की बात स्वीकार की। तीन हजार में एक वीडियो बिकता था। किशोर को 30 फीसदी रकम मिलती थी।
ऑनलाइन गेमिंग में गंवा दिए 35 लाख रुपये
साइबर थाने में इंटर पास कर चुके युवक ने 35 लाख की जालसाजी का केस दर्ज कराया था। पुलिस ने जांच की तो पता चला कि युवक गेमिंग में रुपये लगाकर हारा है। इसके लिए उसने अपने रिश्तेदार से भी 25 लाख रुपये लिए थे। पुलिस ने सात लाख रुपये किसी तरह वापस कराए। बाद में सात लाख रुपये भी उसने ऑनलाइन गेम में लगा दिया। रुपये हारने के बाद वह दोबारा फिर थाने जाकर शिकायत की।
बाबा का अंगूठा लगवाकर रुपये निकाल लेता था नाती
गगहा इलाके का एक किशोर 10वीं पास कर गीडा के एक कॉलेज से पॉलिटेक्निक की पढ़ाई कर रहा था। ग्राहक सेवा केंद्र में काम करने वाले एक दोस्त की मदद से वह अपने ही बाबा का अंगूठा लगवाकर 10-10 हजार रुपये निकालता रहा। खाते की जांच में दो लाख रुपये गायब मिलने पर परिवार के लोगों ने साइबर थाने में शिकायत की।
पुलिस की जांच में बुजुर्ग का नाती ही आरोपी निकला। तब घरवालों ने एफआईआर करने से इनकार कर दिया। पुलिस ने चेतावनी देकर युवक को छोड़ दिया।
सोशल मीडिया पर लाइफ स्टाइल देखकर बिना मेहनत के ही वैसा ही दिखने की किशोरों, युवकों की चाहत है। शौक को पूरा करने के लिए कम उम्र में रुपये कमाने के चक्कर में वह गलतियां कर रहे हैं: अभिनव त्यागी, एसपी सिटी