राकेश, देवल ब्यूरो।बीजपुर सोनभद्र । एनटीपीसी रिहंद परियोजना राख बंधे से ओवरलोड राख लेकर गंतव्य की ओर जा रहे एक बल्कर को जरहा रेंजर राजेश सिंह ने पकड़ कर सीज कर दिया। बताया गया कि वाहन चालक जरहा वनरेंज क्षेत्र के नेमना जंगल में अनाधिकृत रूप से राख गिरा रहा था। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मौके से पकड़ वन अधिनियम की धारा में कार्रवाई करते हुए बल्कर को सीज कर दिया। रेंजर ने बताया कि शनिवार शाम राख बंधे से ओवरलोड राख लेकर एक बल्कर रेणुकूट की ओर जा रहा था। नेमना जंगल में चढ़ाई न चढ़ पाने की वजह से वाहन पीछे आने लगा। इसी बीच चालक सड़क किनारे वाहन खड़ा कर राख गिराने लगा। वन कर्मियों ने चालक को राख गिराने से मना किया, बावजूद उसने राख डंप कर दिया। रेंजर ने चेताया कि अगर फिर किसी वाहन चालक ने जंगल में राख गिराया तो वाहन सीज करने की कार्रवाई की जाएगी।