देवल संवाददाता, गोरखपुर ।गोरखपुर-संतकबीरनगर सीमा पर कसरवल के पास बस्ती निवासी पोल्ट्री फॉर्म संचालक के पिकअप पर फायरिंग कर 2.67 लाख रुपये लूट का मामला फर्जी निकला। एसपी ने शनिवार को इसका खुलासा करते हुए बताया कि मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि लूट के लिए नहीं, बल्कि पिकअप चालक द्वारा साइड नहीं देने पर गुस्से में लाइसेंसी बंदूक से फायरिंग की थी। पुलिस ने चारपहिया वाहन व लाइसेंसी असलहा अपने कब्जे में ले लिया है। एक आरोपी फरार है। एसपी ने बताया कि केस गोरखपुर ट्रांसफर किया जाएगा।
एसपी सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि पीड़ित आदित्य शुक्ल पुत्र विनय प्रकाश शुक्ल निवासी चैनपुरवा थाना पुरानी बस्ती ने बृहस्पतिवार देर रात कोतवाली खलीलाबाद में तहरीर दी थी। तहरीर के अनुसार, 26 दिसंबर को वह देवरिया के भटनी में मुर्गे की सप्लाई कर पिकअप से बस्ती लौट रहे थे।
सहजनवां खलीलाबाद बॉर्डर के पास पिकअप पर सफारी गाड़ी सवारों ने फायरिंग की और कलेक्शन के 2.67 लाख् रुपये लूट कर फरार हो गए। हालांकि घटनास्थल सहजनवा में है या खलीलाबाद में, इसे लेकर कई घंटे विवाद की स्थिति रही। शुक्रवार शाम को खलीलाबाद पुलिस ने लूट का केस दर्ज करके सीओ अजीत सिंह चौहान की अगुवाई में एसओजी प्रभारी सर्वेश कुमार राय, प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली खलीलाबाद सतीश कुमार सिंह एवं सर्विलांस टीम ने जांच शुरू की।
जांच के बाद पुलिस टीम ने आरोपी कमलेश सैनी निवासी ग्राम कुंदवाबारी थाना बड़हलगंज जनपद गोरखपुर व अखिलेश कुमार मिश्र निवासी वार्ड नंबर आठ रंगपाल नगर हरिहरपुर थाना महुली को इंडस्ट्रियल एरिया खलीलाबाद से गिरफ्तार किया गया।
उनसे 32 बोर का लाइसेंसी रिवाल्वर, छह कारतूस, शस्त्र लाइसेंस, चार मोबाइल फोन और 2000 रुपये बराम हुए। घटना में प्रयुक्त सफारी गाड़ी भी पुलिस ने कब्जे में ले ली। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर पुलिस ने केस से लूट की धारा को हटाकर, प्राणघातक हमला, आर्म्स एक्ट समेत अन्य धाराएं बढ़ा दीं।
साइड नहीं देने पर लाइसेंसी रिवाल्वर से किया था फायर
एसपी ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे 26 दिसंबर को अपनी सफारी गाड़ी से गोरखपुर लौट रहे थे। रास्ते में सीहापार पुल के पास पिकअप गाड़ी को ओवरटेक करना चाह रहे थे, परंतु पिकअप चालक साइड नहीं दे रहा था। गुस्से में आकर अखिलेश कुमार मिश्र ने पिकअप वाहन पर लाइसेंसी रिवाल्वर से फायर कर दिया।
घटना की जानकारी मिलने के बाद कोतवाली में केस दर्जकर पुलिस टीम को पर्दाफाश के लिए लगाया गया था। घटना में संलिप्त दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एक आरोपी अब भी फरार है। उसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। घटनास्थल गोरखपुर जनपद में है। विवेचना के लिए केस को ट्रांसफर किया जाएगा: सत्यजीत गुप्ता, एसपी