कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर आज विधान सभा क्षेत्र आलापुर के विकास खंड रामनगर के सेक्टर हुसैनपुर खुर्द के अन्तर्गत ग्राम सुतहरपारा में पी०डी०ए०जन चौपाल को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव/पूर्व सांसद/आलापुर के विधायक त्रिभुवन दत्त ने संबोधित किया। मुख्य अतिथि विधायक त्रिभुवनदत्त ने कहा कि बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर ने संविधान में आरक्षण दिया है 'प्रभुत्ववादियों और उनके संगी-साथी' सदैव आरक्षण के विरोधी रहे हैं।सदियों की पीड़ा और आरक्षण दोनों ही पी०डी०ए०को एकसूत्र करते हैं,चूंकि बाबा साहेब 'संविधान' और 'सामाजिक न्याय' के सूत्रधार थे,इसी लिए ऐसे प्रभुत्ववादी नकारात्मक लोगों को बाबा साहेब डॉ०भीम राव अंबेडकर हमेशा अखरते थे।बाबा साहब ने हर इंसान को एक मानव के रूप में अपनी पहचान स्थापित करने के लिए आंदोलन में हिस्सा लेने की बात कही और खुद करके भी दिखाया व तथाकथित उच्च*जाति और सांमती शोषण को साहसपूर्ण चुनौती भी दी बाबासाहेब ही आत्म सम्मान के प्रेरणा स्रोत रहे। इसीलिए 'प्रभुत्ववादियों और उनके संगी-साथी हर बार बाबा साहब और उनके बनाये संविधान के अपमान-तिरस्कार की साज़िश रचते रहते हैं जिससे कि पी०डी०ए०समाज मानसिक रूप से हतोत्साहित हो जाए और अपने अधिकार के लिए कोई आंदोलन न कर पाये।जब कभी पी०डी०ए०समाज आक्रोशित होता है,तो सत्ताकामी 'प्रभुत्ववादी और उनके संगी-साथी' दिखावटी माफ़ी का नाटक भी रचते हैं ।अपमान की इस प्रथा को तोड़ने के लिए अब पी०डी०ए०समाज के हर युवक,युवती,महिला,पुरुष ने ये ठान लिया है कि वह सामाजिक एकजुटता से राजनीतिक शक्ति प्राप्त करके अपनी सरकार' बनाएंगे और बाबासाहब और उनके संविधान को अपमानित और ख़ारिज करनेवालों को हमेशा के लिए सत्ता से हटा देंगे। जो 'प्रभुत्ववादी और उनके संगी-'साथी' संविधान की समीक्षा के नाम पर आरक्षण को हटाने मतलब नौकरी में आरक्षण का हक़ मारने का बार-बार साजिश रचते हैं,उन्हें ही हटा देंगे उसके बाद ही जाति जनगणना हो सकेगी और पीडीए समाज को उनकी गिनती के हिसाब से उनका हक हकूक मिलेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता छट्ठू रामशर्मा ने किया। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष रामप्यारे निषाद,विधान सभा अध्यक्ष रवींद्र कुमार यादव,सपा नेता अजय गौतम एडवोकेट,कृष्ण कुमार पाण्डेय,रामसूरत यादव,इमरान रिजवी,अनिल कुमार,पूर्व प्रधान जगन्नाथ यादव,फूलचंद यादव,लालचंद यादव,सेक्टर प्रभारी हरिओम यादव,अमित कुमार,राजमन प्रजापति,सोमई प्रजापति,इमरान रिजवी,राममूरत गौतम,हरीराम गौतम,पुनीत कुमार शर्मा,वीरेंद्र यादव,सनी विश्वकर्मा,विनम्रचंद वर्मा,प्रिंस वर्मा,सिद्धार्थ यादव,संदीप यादव,अनिल यादव,रामधारी गौतम,शिवम शर्मा,बांकेलाल गौतम,संजय गौतम,अन्नू कनौजिया,सनी कुमार,अनूप गौतम,सुभाष गौतम आदि भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।