देवल संवादाता, मऊ। वरिष्ठ कोषाधिकारी संजय गुप्ता की अध्यक्षता में पेंशनर दिवस का आयोजन किया गया। उक्त आयोजन में विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों,आहरण वितरण अधिकारियों एवं उनके प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का संचालन सहायक कोषाधिकारी द्वारा किया गया। बैठक के दौरान वरिष्ठ कोषाधिकारी ने सभी पेंशनरों को डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट, कैशलेस चिकित्सा योजना एवं पेंशनरों को प्राप्त होने वाले अन्य विभिन्न लाभकारी योजनाओं के बारे में पेंशनरों को अवगत कराया गया। पेंशन संगठन की तरफ से दीनानाथ पांडे बेसिक शिक्षा विभाग,राज्य कर्मचारियों की तरफ से डॉक्टर अनिल राय,विद्युत विभाग की तरफ से मुरलीधर मिश्रा एवं रामवृक्ष मिश्रा द्वारा पेंशनरों को पेंशन संबंधित अन्य समस्याओं के बारे में बताया गया। इसके अतिरिक्त वरिष्ठ कोषाधिकारी द्वारा सभी पेंशनरों को माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। अंत में वरिष्ठ कोषाधिकारी द्वारा अभिवादन भाषण के पश्चात आयोजन समाप्त की गई।बैठक के दौरान पेंशनर एवं कोषागार कार्यालय के सभी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।