देवल संवादाता,इंदारा। कोपागंज थाना क्षेत्र के अदरी देहात गांव निवासी रूसल चौहान पुत्र गुलाबचंद उम्र 24 वर्ष का बेल्थरा रोड रेलवे स्टेशन पर मंगलवार की शाम मालगाड़ी की चपेट में आने से दोनों पैर कट गया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।मिली जानकारी के अनुसार बलिया जिले के बेल्थरा रोड रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर मंगलवार की शाम मालगाड़ी की चपेट में आने से कोपागंज थाना क्षेत्र के अदरी देहात गांव निवासी रूसल चौहान पुत्र गुलाबचंद चौहान उम्र 24 वर्ष अपनी माता के साथ बलिया जिले के मालीपुरा गांव गया था। मंगलवार की शाम को रूसल चौहान ने अपनी माता के साथ बेल्थरा रोड स्टेशन पहुंचा। स्टेशन पर टिकट लेकर वह अपनी मां को दे दिया। इस दौरान वह प्लेटफॉर्म के नीचे चला गया और पर मालगाड़ी की चपेट में आने से उसका दोनों पैर कटा गया।आनन-फानन में यात्रियों ने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र सीयर में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद रूसल चौहान को वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रिफर करा दिया।