देवल संवादाता,अशोक ठाकुर कोपागंज। ब्लाक क्षेत्र के अधिकांश गांवों में घर घर जलापूर्ति के लिए पानी की पाइप विछाया जा रहा है लेकिन गढ्ढों को भरने के नाम पर ठेकेदार सिर्फ मनमानी कर रहे हैं। आरोप है सड़कों,रास्तों चकरोडो पर गढ्ढे कर पानी की पाइप विछाए जाने के बाद ठेकेदार मिट्टी पाटकर भूल जा रहे हैं। कुछ ऐसा ही मामला ब्लाक क्षेत्र के मोलना पुर में देखने को मिल रहा है जहां पानी की पाइप विछाने के बाद चकरोड पर गढ्ढे भरने और मरम्मत के नाम पर उसी तरह छोड़ दिया गया। गांव के प्रधान सुखराम यादव ने बताया कि बारिश होने से यादव बस्ती में जाने वाला चकरोड के बीचोंबीच पूरी तरह खराब हो गया है। उबड़-खाबड़ के चलते चकरोड पर चलना मुश्किल है। कहा कि फोन करने पर ठेकेदार मोबाइल भी रिसीव नहीं कर रहा है।
पानी पाइप लाइन बिछाने वाले खुदे गड्ढों की मरम्मत के नाम पर ठेकेदार कर रहे हैं मनमानी
दिसंबर 17, 2024
0
Tags