देवल संवादाता,मऊ। रात्रि में अपर जिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह ने जनपद मुख्यालय स्थित विभिन्न रैन बसेरों एवं अलाव जलाने की व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने रोडवेज बस अड्डा,जिला अस्पताल एवं सहादतपुरा में नगर पालिका परिषद के स्थाई रैन बसेरों तथा विभिन्न चौराहों एवं रैन बसेरों के आसपास अलाव जलाने की व्यवस्था का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने समस्त रैन बसेरों में पर्याप्त मात्रा में बेड एवं कंबल की व्यवस्था करने तथा बाहर ठंड में सोने वालों को रैन बसेरों में सोने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश राजस्व विभाग के टीम को दिया। उन्होंने तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार तथा राजस्व विभाग से जुड़े अन्य कर्मचारियों को प्रतिदिन देर शाम शहर में भ्रमण कर जरूरतमंद लोगों में कंबल वितरण करने तथा खुले में सोए पाए जाने पर उन्हें निकटतम रैन बसेरों में सोने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, जिससे शीत लहर के प्रकोप से उन्हें बचाया जा सके। इस दौरान उन्होंने शहर के विभिन्न स्थलों पर अलाव जलाने की स्थिति का भी निरीक्षण किया। उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद को प्रमुख स्थलों एवं चौराहों पर पर्याप्त मात्रा में अलाव जलाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। विशेष कर रेलवे स्टेशन एवं रोडवेज बस अड्डे के आसपास जहां पर यात्री देर रात तक ट्रेन अथवा बसों का इंतजार करते हैं,उन्हें ठंड से बचाव हेतु पर्याप्त मात्रा में अलाव जलाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। अपर जिलाधिकारी के निर्देश पर ही प्रतिदिन समस्त अधिशासी अधिकारियों द्वारा भी उनके नगर पंचायत क्षेत्र में स्थापित का निरीक्षण करने तथा अलाव जलने की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है जिससे ठंड के प्रकोप से लोगों को बचाया जा सके।