बार्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मैच मेलबर्न में खेला गया। इस बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 184 रन से मात दी। हार के बाद भारतीय उपकप्तान जसप्रीत बुमराह के लिए अच्छी खबर सामने आई। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने सोमवार को क्रिकेटर ऑफ द ईयर के नॉमिनी का एलान कर दिया है। इसमें 4 प्लेयर को जगह दी गई। भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी इस लिस्ट में हैं। उनके अलावा जो रूट, ट्रेविस हेड और हैरी ब्रूक को सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी के लिए शॉर्ट लिस्ट किया गया है।
इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट में बुमराह का प्रदर्शन शानदार रहा। उन्होंने 13 टेस्ट मैच खेले और 71 विकेट अपने नाम किए। इस दौरान उनकी औसत 14.92 की रही। 6/45 एक इनिंग में उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा। इतना ही नहीं उन्होंने 8 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में 15 विकेट चटकाए। इस फॉर्मेट में उनकी इकॉनमी 4.17 की रही। टी20 विश्व कप 2024 में बुमराह दूसरी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज थे। इतन ही नहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में वह सबसे ज्यादा शिकार कर चुके हैं। उन्होंने 4 मुकाबलों में अब तक 30 विकेट लिए हैं।
पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट में बुमराह ने भारतीय टीम की कमान संभाली थी और जीत भी दर्ज की थी। इस टेस्ट की पहली पारी में बुमराह ने पंजा खोला था। उन्होंने 18 ओवर में 30 रन देकर 5 सफलताएं प्राप्त की थीं। इसके अलावा दूसरी पारी में बुमराह के खाते में 3 विकेट आए थे।