देवल संवाददाता आजमगढ़ सरायमीर, क्षेत्र के करौली बुजुर्ग गांव के पास शनिवार की शाम अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर नहर में पलट गया। जिससे इस हादसे में ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई, जबकि एक युवक घायल हो गया। घायल का निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है ।सरायमीर थाना क्षेत्र के कटघर जलाल गांव निवासी 24 वर्षीय रवि कुमार पुत्र रामआधार ट्रैक्टर चालक है। शनिवार को गांव के साथी 30 वर्षीय सूरज के साथ वह ट्रैक्टर लेकर खेत की जुताई करने के लिए गया था। गांव के मुनौवर का खेत जोत कर दोनों घर लौट रहे थे। कोरौली बुजुर्ग गांव के पोल्ट्री फार्म के मोड़ पर पहुंचे थे। तभी अचानक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर नहर में पलट गया, जिससे दोनों को घायल हो गये। गांव के लोगों ने दोनों को नहर से बाहर निकाला और उन्हें फूलपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। उपचार के दौरान रवि कुमार की मौत हो गई।