देवल संवाददाता आजमगढ़, उप्र लोकसेवा आयोग की तरफ आयोजित पीसीएस प्री की परीक्षा रविवार को जिले के 23 केंद्रों पर हो रही है। पहली पाली की परीक्षा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था और निगरानी के बीच सम्पन्न हुई। पहली पाली में पंजीकृत 10031 में से 5635 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। सभी परीक्षा केंद्रों पर पुलिस फोर्स तैनात रहे।
जिले में उप्र लोकसेवा आयोग द्वारा आयोजित पीसीएस प्री की परीक्षा कुल 23 परीक्षा केंद्रों पर चल रही है। परीक्षा दो पालियों में हो रही है। परीक्षा को निष्पक्ष व पारदर्शी कराने के लिए परीक्षा केंद्रों पर एआईयुक्त सीसीटीवी युक्त कैमरा लगाया है। रविवार की सुबह पहली पाली की परीक्षा साढ़े नौ बजे से साढ़े ग्यारह बजे तक हुई। परीक्षा में शामिल होने के लिए केंद्रों पर सुबह सात बजे से अभ्यर्थी जुटने लगे थे। परीक्षा शुरू होने के एक घंटा पहले परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों की सघन तलाशी के बाद परीक्षा कक्ष में भेजा जाने लगा था। जिला विद्यालय निरीक्षक उपेन्द्र कुमार बताया कि पीसीएस प्री परीक्षा के लिए कुल 23 परीक्षा केंद्रों पर 4396 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। वहीं 5635 अभ्यर्थियों ने परीक्षा से गैर हाजिर रहे।