कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।
महिलाओं पर होने वाली हिँसा के खिलाफ सामाजिक जागरूकता लाने एवं सामुदायिक सँवेदनशीलता बढ़ाने के लिए अम्बेडकरनगर जनपद के विकास खण्ड अकबरपुर व जलालपुर के न्याय पँचायत ताराखुर्द चन्दनपुर एवं खजुरी के 15 ग्राम पंचायतों में 25 नवंबर से 10 दिसम्बर तक 16 दिवसीय महिला हिँसा विरोधी अभियान का सँचालन किया जा रहा है।
सहयोग उत्तर प्रदेश व जन विकास केन्द्र भितरीडीह के सँयुक्त तत्वावधान मे सँचालित हो रहे अभियान के औचित्य पर बताती हुई सचिव गायत्री ने बताया कि समाज में महिलाओं व किशोरियों को हिँसामुक्त व भयमुक्त वातावरण निर्माण के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है जिसके अन्तर्गत जागरूकता बैठकों में लोगों को सरकारी टोल फ्री नंबर व योजनाओं की जानकारी दी जा रही है।
मानवाधिकार रक्षक मनोज कुमार ने कहा कि महिलाओं के विरुद्ध हिंसा का तात्पर्य लिंग आधारित हिंसा के किसी भी कृत्य से है, जिसके परिणामस्वरूप महिलाओं को शारीरिक, यौन या मनोवैज्ञानिक क्षति या पीड़ा होती है या होने की संभावना होती है, जिसमें ऐसे कृत्यों की धमकी, जबरदस्ती या मनमाने ढंग से स्वतंत्रता से वंचित करना शामिल है, चाहे वह सार्वजनिक या निजी जीवन में घटित हो रही हो।
अभियान प्रभारी निरकला ने बताया कि अभी तक खजुरी आलमपुर कजरी नौतोरवा भितरीडीह अल्लीपुर ताराकला उसकी नसीरपुर गांव में जागरूकता बैठकें हुई। जहां पर महिलाओं ने *चुप्पी तोड़ो हिँसा रोको का जोरदार आगाज किया।*
वालेंटियर सुमन राजभर ने बताया कि लोगों को घरेलू हिंसा कानून, महिला हिँसा से बचाव के तरीक़े व टोल फ्री नंबर के पम्पलेट का वितरण किया गया।
बैठकों को सफल बनाने में देपेश छोटेलाल महिमा साधना विजेन्द्र आदि ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।