आमिर, देवल ब्यूरो ।जौनपुर। हाइवे पर हादसे तो होते रहते हैं लेकिन गांव में भी अगर तेज रफ्तार वाहन से किसी की जान चली जाए तो यह सोचने वाली बात है कि लोग किस तरह से बेपरवाह होकर वाहन चला रहे हैं और उन्हें किसी का भय भी नहीं है, न कानून का और न पुलिस का। कुछ ऐसा ही मामला जफराबाद थाना क्षेत्र के जमैथा गांव में देखने को मिला। यहां पर गांव के अंदर गोमती नदी किनारे स्थित अखड़ो मंदिर के पास बुधवार की सुबह एक तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। घटना में बाइक सवार 39 वर्षीय मोहित यादव की मौके पर ही मौत हो गई।
बताते हैं कि गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के बालेमऊ गांव निवासी मोहित यादव सुबह करीब 9 बजे शहर से अपने घर लौट रहे थे। वह जमैथा गांव के अखड़ो मंदिर के पास पहुंचे ही थे कि हादसा हो गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों की मौके पर भीड़ जुट गई वहीं मौका देखते ही पिकअप चालक वाहन समेत फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जफराबाद थाना प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश यादव का कहना है कि तहरीर नहीं मिली है, तहरीर मिलने पर मामला दर्ज किया जाएगा।