संतोष, देवल संवाददाता। बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र के बूढ़नपुर बाजार में शनिवार सुबह 11 बजे एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। बाजार में खड़ी एक अर्टिगा कार से तेज रफ्तार आलू लदी कंटेनर टकरा गई। गनीमत रही कि अर्टिगा में बैठे सभी लोग सुरक्षित बच गए।हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए कंटेनर के चालक और खलासी को पकड़ लिया। घटना की सूचना मिलते ही बूढ़नपुर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और चालक व खलासी को हिरासत में ले लिया।मिली जानकारी के अनुसार, कंटेनर के खलासी का नाम कलपु पुत्र नगीना है, जबकि चालक की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। वहीं, अर्टिगा चालक दिनेश कुमार पुत्र राम विजय वर्मा बताए जा रहे हैं।बूढ़नपुर चौकी इंचार्ज राम निहाल वर्मा ने बताया कि कंटेनर को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने आश्वासन दिया कि घटना के जिम्मेदारों पर जल्द ही उचित कार्रवाई की जाएगी।घटना के बाद बाजार में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई, लेकिन पुलिस की त्वरित कार्रवाई से स्थिति सामान्य हो गई। स्थानीय लोगों ने इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए ट्रैफिक नियमों के सख्त पालन की मांग की है।