संतोष, देवल संवाददाता। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के नोनावे गांव निवासी प्रमोद कुमार शर्मा ने अपने चाचा के बेटे अर्जुन शर्मा पर जमीन पर अवैध कब्जा करने और फसल नष्ट करने का आरोप लगाया है। प्रमोद कुमार ने बताया कि उनके पिता पांच भाइयों में से एक हैं, और अर्जुन शर्मा का हिस्सा पांचवां हिस्सा है। इसके बावजूद, अर्जुन द्वारा आधे से ज्यादा जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की जा रही है।पीड़ित ने कहा कि उन्होंने अपने हिस्से की जमीन पर गेहूं बोया था, लेकिन अर्जुन शर्मा ने कुदाल से उनकी फसल नष्ट कर दी। प्रमोद ने इस घटना की शिकायत कप्तानगंज थाने में दर्ज कराई, लेकिन अभी तक पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है।पीड़ित ने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है और मामले में तुरंत हस्तक्षेप की मांग की है। स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसे विवाद गांव में अक्सर तनाव का कारण बनते हैं। पुलिस की ओर से इस मामले में कोई बयान नहीं आया है।