जहानागंज, आजमगढ़। दिनांक 23.10.2024 को थाना जहानागंज के वादी बालरूप चौहान पुत्र श्री द्वारिका चौहान निवासी मुरारपुर खरका थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़ नें थाना स्थानीय पर लिखित तहरीर दी कि प्रतिवादियों द्वारा वादी के भाई हरिश्चन्द्र चौहान जो दोनो आँख से अंधे है जो शौच करने के लिये नदी के किनारे गये थे वहा पर जान से मारने की नियत से सिर पर मारना काफी समय बीत जाने पर ढूड़ने पर बेहोशी की हालत मे मिले जिनके सिर से खून निकल रहा है तथा धारदार हथियार के चोट के निशान है जिनका इलाज के लिये वेदान्ता मे भर्ती करवाने से संम्बन्धित दिये जिसके के आधार पर मु0अ0स0 553/23 धारा 109,110,118(1) BNS बनाम बइस्तवाह ( संदिग्ध) 1. कृष्णानन्द पुत्र सत्येन्द्र चौहान , 2. आदित्य चौहान उर्फ पंकज पुत्र सत्येन्द्र , 3. आनन्द चौहान पुत्र सत्येन्द्र चौहान, 4. अंगद चौहान पुत्र बुधिराम चौहान निवासीगण मुरारपुर खरका थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़ दिनांक 23.10.2024 को पंजीकृत हुआ । जिसकी विवेचना वर्तमान में प्रभारी निरीक्षक जहानागंज कृष्ण कुमार गुप्ता द्वारा की जा रही है । जिसमें पीडित की मृत्यू हो जाने पर धारा 103(1) बीएनएस की बढोत्तरी की गयी ।
दिनांक 21/12/2024 को प्रभारी निरीक्षक/विवेचक कृष्ण कुमार गुप्ता मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त कृष्णानंद चौहान पुत्र सत्येंद्र चौहान निवासी खरिका मुरारपुर थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 35 वर्ष को तिराहे मोड़ के पास से समय करीब 04.25 बजे सुबह हिरासत पुलिस मे लिया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों का चालान मा0 न्यायालय किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि प्रधानी के चुनाव के बाद जबसे हरिश्चन्द्र चौहान मेरे छोटे भाई पंकज उर्फ आदित्य चौहान को अपने ट्यूबवेल के पास कई बार मारा था और उसका गला तक दबा दिया था और हमलोग कुछ नहीं कर पाए थे, तथा जमीनी रंजीश को लेकर मैं सबकी नजरों से दूर बाइक खड़ी करके जहां हरिशंद्र चौहान शौच के लिए बैठा था, थोड़ा अंधेरा ही था मै हरिश्चंद्र चौहान के पास पहुंचा और पीछे से अपने हाथ में लिए कुल्हाड़ी से कई बार वार कर दिया और हरिश्चंद्र वही गिर गया, हमे लगा कि हरिश्चंद्र मर गया है, तुरंत हम वहां से भाग गया ।