देवल संवाददाता। अल अशरफ जीके कंपटीशन एजुकेशनल डिपार्टमेंट ऑफ ज़्या ए असदक फाउंडेशन सिक्ठी मुबारकपुर के तत्वावधान में रविवार को विद्यालय परिसर में छात्र छात्राओं का कंपटीशन परीक्षा दो पाली में कराई गई। जिसमें लगभग 700 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
उपरोक्त संस्था द्वारा मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा। समाज सेवी सय्यद आरफीन असदक,हाजी फैयाज अहमद प्रबंधक आदि के सहयोग से यह कंपटीशन कराया जाता है जो सन 2015 से लेकर अनवरत जारी है।आरफीन असदक, हाजी फैय्याज अहमद प्रबंधक ने बताया कि हमलोगों का मुख्य उद्देश्य है कि मेधावी छात्रों को इस संस्था से माध्यम से जीके कंपटीशन पास होने पर विभिन्न परीक्षाओं में अपना नाम एवं हमारी संस्था का परचम लहरा सके जिससे मुबारकपुर सहित अल अशरफ का नाम रोशन सार्थक किया जा सके। उपरोक्त परिक्षाओं को पुर्ण कराने में हमारे सहयोगी, डायरेक्टर सैयद आरफीन अस्दक, सरफराज रज़ा, हमजा खान, राहुल शिंह, अय्यूब खान, सादिक रज़ा, ओबैद, लॉरेब, अफजल इत्यादि लोग उपस्थिति रहे